सिवानः बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह को पार्टी से निकाले जाने की चर्चा पर (Shyam Bahadur Singh expelled from party) सवाल पूछे जाने पर आग बबूला हो उठे. पार्टी अध्यक्ष काे धमकाते हुए कहा-'प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को आए हुए 4 दिन हुआ है, वह मुझे पार्टी से क्या निकलेंगे'. बता दें कि गोपालगंज उपचुनाव में उन्होंने पार्टी की गाइडलाइन से हटकर भाजपा प्रत्याशी को खुलेआम समर्थन दिया था. जिसपर कई दिन तक चर्चा चलती रही. बाद में उन्हें पार्टी से निकाले जाने की बात की चर्चा चली, उसके बाद श्याम बहादुर सिंह ने यह बयान दिया है.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश के करीबी पूर्व MLA ने मारी पलटी, कहा- 'जो भी होगा भोगेंगे, लेकिन BJP को समर्थन देंगे'
जदयू पूर्व विधायक का भाजपा प्रत्याशी से लगावः बता दें कि श्याम बहादुर सिंह ने गोपालगंज उपचुनाव (Gopalganj assembly by election) में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी का समर्थन करने की बात कही थी. वहीं प्रत्याशी का समर्थन करने पर अगर पार्टी के द्वारा कार्रवाई करने की सवाल पूछने पर श्याम बहादुर सिंह ने कहा था कि जो होगा वह भोगेंगे, लेकिन कुसुम देवी का समर्थन करेंगे. राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें वह जानते नहीं हैं. पार्टी उन्हें क्यों टिकट दी है उन्हें नहीं पता है. जब वह उन्हें जानते ही नहीं हैं तब वे उन्हें क्यों समर्थन करेंगे. जदयू के पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह से उनका व्यक्तिगत लगाव था और उनकी पत्नी चुनावी मैदान में है, इसलिए वे उनकी पत्नी कुसुम देवी को समर्थन करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः VIDEO: स्टेज पर ऑउट ऑफ कंट्रोल हुए नीतीश के चहेते नेता श्याम बहादुर, 360 डिग्री लचकाई कमर...
कोई चिट्ठी नहीं मिलीः आपको बता दें कि फिर से नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले पूर्व बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह ने पार्टी से निष्कासित किये जा सकने के सवाल पर कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे कौन निकाला है. किसी भी तरह की कोई चिट्ठी पार्टी के तरफ से मुझे नहीं मिली है. और मुझे कौन है जो निकलेगा, हम अभी भी पार्टी में है. जो हमको निकलेगा वह खुद निकल जायेगा. यही नहीं उन्होंने साफ तौर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बारे में कहा कि अभी 4 दिन से आये हैं वह मुझे पार्टी से क्या निकालेंगे.
"मुझे नहीं पता कि मुझे कौन निकाल रहा है. किसी भी तरह की कोई चिट्ठी पार्टी के तरफ से मुझे नहीं मिली है. और कौन है जो मुझे निकलेगा , हम अभी भी पार्टी में है. जो हमको निकलेगा वह खुद निकल जायेगा"-श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधायक