सीवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में एक बड़े कंटेनर में यूपी से लाए जा रहे सत्तर से ज्यादा पशुओं को पुलिस ने पकड़ा है. इसके साथ पुलिस ने चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जब लोगों को इस बात की भनक लगी तो लोगों ने कंटेनर के ड्राइवर को पकड़ कर जमकर पीटा. ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई और हंगामा होने लगा, जब एक बड़े कंटेनर में यूपी से लाए जा रहे सत्तर से ज्यादा पशुओं को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जैसे ही पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया और लोगों को यह भनक लगी कि कंटेनर में गाय बैल लदे हुए हैं तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने कंटेनर के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. ड्राइवर का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसकी स्थिति काफी नाजुक है.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
लोगों का आरोप है कि सीवान पुलिस की मिलीभगत से लगातार पशुओं की तस्करी होती रही है. इस कारण से बॉर्डर क्रॉस करने के बाद भी कंटेनर को नहीं पकड़ा गया. जबकि कंटेनर को दूसरे थाने में पकड़ा गया. फिलहाल गिरफ्तार सभी तस्करों को मैरवा रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद सिवान भेज दिया गया है.