ETV Bharat / state

कैमरे पर खूब रोईं हिना शहाब, कहा- 18 साल पति से दूर रही, अब कोख उजड़ जाएगा

सिवान में MLC के निर्दलीय प्रत्याशी रईस पर AK-47 से हमले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम आया है. इससे शहाबुद्दीन के समर्थकों में काफी नाराजगी है. इस बीच बेटे का नाम सियासी वजहों से घसीटे जाने से बेहद दुखी है. पढ़ें हिना शहाब ने क्या कुछ कहा-

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:04 AM IST

पटना : बिहार के सिवान में हुए एमएलसी चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरे रईस खान के ऊपर एके-47 से हुए हमले के मामले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ओसामा की भूमिका की जांच कर रही है. ऐसे में हिना शहाब अब अपने बेटे के बचाव को लेकर सामने आ गई हैं. हिना साहब ने ओसामा का बचाव करते हुए कहा है कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिना शहाब ने बेटे ओसामा को फंसाने का आरोप लगाया तो LIVE आकर बोले रईस खान- 'बच्चा नहीं हूं..'

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा है कि अगर उनके परिवार को न्याय नहीं मिला तो सिवान छोड़ने का फैसला लेना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने अपने शौहर को असमय खो दिया है. अब इकलौते बेटे को भी सियासी वजहों से जान बूझकर साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. ऐसे में अगर सरकार नहीं चाहती है तो हमलोग अपना घर परिवार और सिवान छोड़ देंगे.

जबरदस्ती इस केस में फंसाया जा रहा है : मेरा बाबू सिवान में नहीं फिर भी उसको जबरन फंसाया जा रहा है, यह कहते-कहते मां हिना शहाब के आंखों में आंसू आ गए. हिना शहाब ने कहा कि पहले से ही दुखों का पहाड़ टूटा है. असमय मेरे पति मुझे छोड़ कर चले गए और अब मेरे आंचल से मेरे बेटे को छीनने की कोशिश हो रही है. अगर ऐसा होगा तो उनके सामने सिवान को छोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करेंगी कि सही जांच करा कर सच को सामने लाए.

हिना शहाब ने कहा है कि उनके बेटे ओसामा को इस केस में फंसाया जा रहा है. ओसामा पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं. बावजूद इसके ओसामा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिना साहब के मुताबिक उनके बेटे ओसामा शहाब अपनी पत्नी के साथ शबे बारात के दौरान ही दिल्ली गए थे. लेकिक सियासी मकसद से उनका नाम केस में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरे पति को भी ऐसे ही फंसाया गया था. मैं 18 साल तक इंतजार करती रही कि साहब आएंगे. लेकिन एक दिन हादसे की खबर आई.

फेसबुक लाइव आकर बोले रईस खान: इससे पहले एमएलसी कैंडिडेट रईस खान ने फेसबुक के जरिए लाइव आकर कहा कि जल्द ही सिवान के लोगों को पता चल जाएगा कि फंसा रहा हूं या सच में ओसामा ने मेरी हत्या की प्लानिंग की (Rais Khan Accuses Osama Shahab) थी. उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने मेरा हिफाजत कर लिया. अल्ला के करम से आप लोगों के बीच में हैं और अच्छा हैं. इंशा अल्लाह मैं अपने देखने से आज तक किसी का बुरा नहीं किया है. सिद्धांत की लड़ाई है और अपना ग्रंथ भी कहता है कि सेल्फ डिफेंस के लिए कुछ भी किया जा सकता है.'

'सच्चाई जल्द सामने आएगी': रईस खान ने आगे कहा, 'जो मैं किया हूं, जो-जो लोग हां हकीकत, क्योंकि हमें पता रहता है कि हम पर कौन वार करेगा. ऐसा थोड़े ही ना है कि हमसे छुपा रहेगा. सामने प्रशासन लेकर आएगा और आप लोगों को पता भी चल जाएगा. मैं किसी को फंसाने का मकसद नहीं रखता हूं. मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के तहत किसी को फंसा दूं. जो हकीकत है, उसको बयां कर रहा हूं. इंशा अल्लाह, ऊपर वाले ने चाहा तो सच्चाई जो भी है, सामने आएगी ही आएगी. आप लोग मेरे लिए दुआ करें, मेरे लिए भगवान से प्रार्थना करें कि आप लोग किसी भी वक्त मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके दुख-सुख में शामिल रहूं.'

ओसामा शहाब पर एफआईआर: निर्दलीय उम्मीदवार और खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान पर एके-47 से फायरिंग मामले में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत शहाबुद्दीन के 7 और करीबी आफताब आलम, गुड्डू पिस्टल, साबिर अली, डबलू खान और चवन्नी सिंह सिंह सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. रईस खान को बिहार में खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. लंबे वक्त से शहाबुद्दीन गैंग से उनकी अदावत रही. अयूब खान और रईस खान को कभी बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का मुख्य शूटर के रूप में जाने जाता था, हालांकि खान ब्रदर्स ने शहाबुद्दीन के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपना एक अलग गैंग बना लिया.

शहाबुद्दीन की विरासत का दावेदार ओसामा: बता दें कि शहाबुद्दीन की मौत के बाद ओसामा को उनका राजनीतिक वारिस माना जा रहा है. हालांकि, उनकी मां हिना शहाब भी राजनीति में सक्रिय है, लेकिन शहाबुद्दीन की मौत के बाद जिस तरह के बिहार के नेताओं का ओसामा से मिलना हुआ, उससे यही कयास लगाया जा रहा है कि वे शहाबुद्दीन की विरासत ओसामा ही संभालेंगे.

कौन हैं रईस खान : रईस खान और उनका भाई अयूब खान कभी शहाबुद्दीन के मुख्य शूटर हुआ करते थे. बाद में दोनों भाइयों ने शहाबुद्दीन से टकराव के बाद अलग गैंग बना लिया. इसके बाद से दोनों के दुश्मनी शुरू हो गई. इसके बाद से दोनों भाइयों ने बिहार और पश्चिम बंगाल में कई वारदातों को अंजाम दिया. दोनों भाई खान ब्रदर्स के नाम से कुख्यात हो गए.

ये भी पढ़ें: सिवान में फिर सताने लगा है गैंगवार का डर! पुलिस मुख्यालय अलर्ट.. कहीं वापस ना आ जाए पुराना दौर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : बिहार के सिवान में हुए एमएलसी चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरे रईस खान के ऊपर एके-47 से हुए हमले के मामले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ओसामा की भूमिका की जांच कर रही है. ऐसे में हिना शहाब अब अपने बेटे के बचाव को लेकर सामने आ गई हैं. हिना साहब ने ओसामा का बचाव करते हुए कहा है कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिना शहाब ने बेटे ओसामा को फंसाने का आरोप लगाया तो LIVE आकर बोले रईस खान- 'बच्चा नहीं हूं..'

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा है कि अगर उनके परिवार को न्याय नहीं मिला तो सिवान छोड़ने का फैसला लेना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने अपने शौहर को असमय खो दिया है. अब इकलौते बेटे को भी सियासी वजहों से जान बूझकर साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. ऐसे में अगर सरकार नहीं चाहती है तो हमलोग अपना घर परिवार और सिवान छोड़ देंगे.

जबरदस्ती इस केस में फंसाया जा रहा है : मेरा बाबू सिवान में नहीं फिर भी उसको जबरन फंसाया जा रहा है, यह कहते-कहते मां हिना शहाब के आंखों में आंसू आ गए. हिना शहाब ने कहा कि पहले से ही दुखों का पहाड़ टूटा है. असमय मेरे पति मुझे छोड़ कर चले गए और अब मेरे आंचल से मेरे बेटे को छीनने की कोशिश हो रही है. अगर ऐसा होगा तो उनके सामने सिवान को छोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करेंगी कि सही जांच करा कर सच को सामने लाए.

हिना शहाब ने कहा है कि उनके बेटे ओसामा को इस केस में फंसाया जा रहा है. ओसामा पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं. बावजूद इसके ओसामा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिना साहब के मुताबिक उनके बेटे ओसामा शहाब अपनी पत्नी के साथ शबे बारात के दौरान ही दिल्ली गए थे. लेकिक सियासी मकसद से उनका नाम केस में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरे पति को भी ऐसे ही फंसाया गया था. मैं 18 साल तक इंतजार करती रही कि साहब आएंगे. लेकिन एक दिन हादसे की खबर आई.

फेसबुक लाइव आकर बोले रईस खान: इससे पहले एमएलसी कैंडिडेट रईस खान ने फेसबुक के जरिए लाइव आकर कहा कि जल्द ही सिवान के लोगों को पता चल जाएगा कि फंसा रहा हूं या सच में ओसामा ने मेरी हत्या की प्लानिंग की (Rais Khan Accuses Osama Shahab) थी. उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने मेरा हिफाजत कर लिया. अल्ला के करम से आप लोगों के बीच में हैं और अच्छा हैं. इंशा अल्लाह मैं अपने देखने से आज तक किसी का बुरा नहीं किया है. सिद्धांत की लड़ाई है और अपना ग्रंथ भी कहता है कि सेल्फ डिफेंस के लिए कुछ भी किया जा सकता है.'

'सच्चाई जल्द सामने आएगी': रईस खान ने आगे कहा, 'जो मैं किया हूं, जो-जो लोग हां हकीकत, क्योंकि हमें पता रहता है कि हम पर कौन वार करेगा. ऐसा थोड़े ही ना है कि हमसे छुपा रहेगा. सामने प्रशासन लेकर आएगा और आप लोगों को पता भी चल जाएगा. मैं किसी को फंसाने का मकसद नहीं रखता हूं. मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के तहत किसी को फंसा दूं. जो हकीकत है, उसको बयां कर रहा हूं. इंशा अल्लाह, ऊपर वाले ने चाहा तो सच्चाई जो भी है, सामने आएगी ही आएगी. आप लोग मेरे लिए दुआ करें, मेरे लिए भगवान से प्रार्थना करें कि आप लोग किसी भी वक्त मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके दुख-सुख में शामिल रहूं.'

ओसामा शहाब पर एफआईआर: निर्दलीय उम्मीदवार और खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान पर एके-47 से फायरिंग मामले में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत शहाबुद्दीन के 7 और करीबी आफताब आलम, गुड्डू पिस्टल, साबिर अली, डबलू खान और चवन्नी सिंह सिंह सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. रईस खान को बिहार में खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. लंबे वक्त से शहाबुद्दीन गैंग से उनकी अदावत रही. अयूब खान और रईस खान को कभी बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का मुख्य शूटर के रूप में जाने जाता था, हालांकि खान ब्रदर्स ने शहाबुद्दीन के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपना एक अलग गैंग बना लिया.

शहाबुद्दीन की विरासत का दावेदार ओसामा: बता दें कि शहाबुद्दीन की मौत के बाद ओसामा को उनका राजनीतिक वारिस माना जा रहा है. हालांकि, उनकी मां हिना शहाब भी राजनीति में सक्रिय है, लेकिन शहाबुद्दीन की मौत के बाद जिस तरह के बिहार के नेताओं का ओसामा से मिलना हुआ, उससे यही कयास लगाया जा रहा है कि वे शहाबुद्दीन की विरासत ओसामा ही संभालेंगे.

कौन हैं रईस खान : रईस खान और उनका भाई अयूब खान कभी शहाबुद्दीन के मुख्य शूटर हुआ करते थे. बाद में दोनों भाइयों ने शहाबुद्दीन से टकराव के बाद अलग गैंग बना लिया. इसके बाद से दोनों के दुश्मनी शुरू हो गई. इसके बाद से दोनों भाइयों ने बिहार और पश्चिम बंगाल में कई वारदातों को अंजाम दिया. दोनों भाई खान ब्रदर्स के नाम से कुख्यात हो गए.

ये भी पढ़ें: सिवान में फिर सताने लगा है गैंगवार का डर! पुलिस मुख्यालय अलर्ट.. कहीं वापस ना आ जाए पुराना दौर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.