सीवान: महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित लखीचंद अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ की और अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट भी की. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: सेना के डॉक्टरों ने थामा बिहटा ESIC अस्पताल की कमान
ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र छपिया गांव के एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी शुक्रवार अहले सुबह मृत्यु हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मरीज का ऑक्सीजन स्तर काफी नीचे गिर गया था. परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई थी और हायर सेंटर ले जाने को कहा गया था.
‘मरीज का ऑक्सीजन लेवल काफी कम था. इसके बारे में परिजनों को इसकी जानकारी दी गई थी. मरीज को रेफर भी किया गया था. लेकिन परिजन हालत की गंभीरता को देखते हुए भी मरीज को कहीं औऱ लेकर नहीं गए’- अभिषेक कुमार, प्रबंधक लखीचंद सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सीवान
वहीं, अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने के बाद महादेवा ओपी थाना, नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, सराय थाना की पुलिस मौके पर दलबल के साथ पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने के पहले ही परिजन तोड़फोड़ करने के बाद शव को लेकर फरार हो चुके थे.