ETV Bharat / state

सीवान में CRADLE PARAMEDICAL INSTITUTE के छात्रों का हंगामा, संस्थान पर गंभीर आरोप - Ruckus of students in Siwan

सीवान में Ministry of Minority Affairs की तरफ से संचालित CRADLE PARAMEDICAL INSTITUTE के छात्रों ने संस्थान में जमकर हंगामा किया. आरोप है कि रेगुलर क्लास करने वाले कई छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया.

छात्र-छात्राओं का हंगामा
छात्र-छात्राओं का हंगामा
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 3:47 PM IST

सीवान: महाराजगंज क्षेत्र के बसंतपूर में Cradle Paramedical Institute के छात्रों ने संस्थान पर गंभीर आरोप लगात हुए जमकर हंगामा किया. आरोप है कि जो छात्र रेलुगर क्लास कर रहे हैं उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया है. बाहर से कुछ छात्रों को बुलाकर परीक्षा में शामिल किया गया. छात्रों का कहना है कि आई कोर्ड पर संस्थान का मुहर तक नहीं लगाया जाता है.

दरअसल, युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने के लिए Ministry of Minority Affairs कई संस्थानों के साथ मिलकर काम करती है. CRADLE PARAMEDICAL INSTITUTE का नाम भी है. लिहाजा यहां युवा एडमिशन लेकर प्रशिक्षण लेते हैं और रोजगार की आस में एग्जाम देते हैं. छात्र-छात्राओं की माने तो संस्थान ने भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. पहले ही करोना की वजह से संस्थान में पढ़ाई नहीं हुई और अचानक संस्थान की तरफ से परीक्षा की तारीख निकाल दी गई है ,और उस में भी बहुत से छात्र छात्राओं का नाम नहीं है. आरोप है कि वैसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठाया जा रहा है. जिसे संस्थान में कभी देखा नहीं गया और जो छात्र रेगुलर रहते हैं उनका नाम तक नहीं है.

ये भी पढ़ें- सीवान में नगर परिषद के कर्मचारियों का धरना, पार्षदों पर शोषण और उत्पीड़न का आरोप

संस्थान के डायरेक्टर का कहना है कि फर्जीवाड़ा का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. इसलिए की परीक्षा का तारीख Ministry of Minority Affairs से अचानक आ गया है. परीक्षा ऐप के माध्यम से होता है इसलिए फर्जीवाड़ा का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. परीक्षा लेने राजस्थान से अधिकारी आए थे. वैसे छात्र-छात्राओं जो परीक्षा नहीं देने आए उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है हम दोबारा मिनिस्ट्री से परीक्षा की अनुमति मांगेंगे अगर आदेश आया तो दोबारा परीक्षा लिया जाएगा.

सीवान: महाराजगंज क्षेत्र के बसंतपूर में Cradle Paramedical Institute के छात्रों ने संस्थान पर गंभीर आरोप लगात हुए जमकर हंगामा किया. आरोप है कि जो छात्र रेलुगर क्लास कर रहे हैं उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया है. बाहर से कुछ छात्रों को बुलाकर परीक्षा में शामिल किया गया. छात्रों का कहना है कि आई कोर्ड पर संस्थान का मुहर तक नहीं लगाया जाता है.

दरअसल, युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने के लिए Ministry of Minority Affairs कई संस्थानों के साथ मिलकर काम करती है. CRADLE PARAMEDICAL INSTITUTE का नाम भी है. लिहाजा यहां युवा एडमिशन लेकर प्रशिक्षण लेते हैं और रोजगार की आस में एग्जाम देते हैं. छात्र-छात्राओं की माने तो संस्थान ने भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. पहले ही करोना की वजह से संस्थान में पढ़ाई नहीं हुई और अचानक संस्थान की तरफ से परीक्षा की तारीख निकाल दी गई है ,और उस में भी बहुत से छात्र छात्राओं का नाम नहीं है. आरोप है कि वैसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठाया जा रहा है. जिसे संस्थान में कभी देखा नहीं गया और जो छात्र रेगुलर रहते हैं उनका नाम तक नहीं है.

ये भी पढ़ें- सीवान में नगर परिषद के कर्मचारियों का धरना, पार्षदों पर शोषण और उत्पीड़न का आरोप

संस्थान के डायरेक्टर का कहना है कि फर्जीवाड़ा का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. इसलिए की परीक्षा का तारीख Ministry of Minority Affairs से अचानक आ गया है. परीक्षा ऐप के माध्यम से होता है इसलिए फर्जीवाड़ा का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. परीक्षा लेने राजस्थान से अधिकारी आए थे. वैसे छात्र-छात्राओं जो परीक्षा नहीं देने आए उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है हम दोबारा मिनिस्ट्री से परीक्षा की अनुमति मांगेंगे अगर आदेश आया तो दोबारा परीक्षा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.