सिवान: महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने जमकर अपने विरोधियों पर तीर चलाया. साथ ही जनता से अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की. अवध बिहारी चौधरी महागठबंधन से सिवान सदर से उम्मीदवार हैं.
वोट देने की अपील
इस मौके पर सिवान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. जिसमें तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील सिवान के जनता से की. तेजस्वी यादव की सभा में भारी भीड़ और उत्साह का माहौल देखा गया. उन्होंने कहा कि वह अकेले इस मैदान में है और उनके पीछे नीतीश कुमार ने अपने दर्जनों नेता को छोड़ रखा है.
नीतीश कुमार पर निशाना
इस मौके पर तहसील यादव ने सिवान की जनता से कहा कि पिछले 15 सालों में आप लोग को क्या मिला है. आप लोग खुद आकलन करें और किसे वोट देना है, वह मुझे बताएं. उन्होंने जमकर अपने विरोधियों पर वार किया और खासकर नीतीश कुमार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
15 साल में नहीं हुआ विकास
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में 15 सालों में कोई विकास का काम नहीं किया गया. ना ही कोई कल कारखाने लगे. बिहार से ना तो पलायन रुका और ना ही लोगों को कोई रोजगार मिला. बिहार में महंगाई अपने चरम सीमा पर है. उन्होंने मुंगेर की घटना की भी चर्चा सिवान की जनता के सामने की.
तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो अवध बिहारी चौधरी को बहुत ही जिम्मेदारी भरा पद दिया जाएगा.