ETV Bharat / state

रिटायर्ड सैनिक ने मरते-मरते भी 2 जिंदगियां बचाई, जानिए कैसे - ईटीवी बिहार न्यूज

सिवान के एक पूर्व सैनिक ने दो लोगों को नई जिंदगी दी. भले ही सैनिक का निधन हो गया हो, पर उनकी किडनी और लीवर दो लोगों को नई जिंदगी दे दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Siwan
Siwan
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 4:14 PM IST

सिवान : देश की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिक दुनियां से जाते जाते भी दो लोगों को नई जिंदगी दे गए. मामला बिहार के सिवान जिले से जुड़ा है. यह कहानी पूर्व सैनिक मनोज सिंह (Retired Army Manoj Singh) की है, जो जामो थाना क्षेत्र के हरीहर पुर के निवासी थे. वह सिवान के तरवारा में सेंट्रल बैंक में मैनजर भी थे. उन्होंने अपने अंग दान कर दो लोगों की जिंदगियां बचायी है.

ये भी पढ़ें - वैशाली: भाई की पिटाई से पूर्व सैनिक की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

5 दिन बाद मनोज जिंदगी की जंग हार गए मनोज सिंह : 5 दिन पहले मनोज बाइक से तरवारा से घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में घक्का मार (Road Accident In Siwan) दिया. जिसमें मनोज सिंह बुरी तरह घायल हो गये. जिनका इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा था. स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने दो दिन बाद उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया था. फिर गोरखपुर से लखनऊ अपोलो में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने मरने के पहले अंग दान करने का निर्णय ( Manoj Singh donated kidney and liver) लिया था, जिसके कारण दुनिया को अलविदा कहते कहते भी उन्होंने एक साथ तीन जिंदगियां बचायी.

''भाई साहब हेमशा नेत्र दान एवं अंग दान के बारे में जागरूक करते रहते थे. उस मुहिम का हिस्सा भी बने थी. उनकी यह आदत थी. उसी कारण देर रात उनका किडनी एवं लीवर दान किया जा सका.''- प्रमोद कुमार, मनोज सिंह के भाई


किडनी-लीवर किया गया दान : मृत पूर्व सैनिक मनोज सिंह के भतीजे ने बताया कि रात 1 बजे से किडनी मैचिंग की प्रक्रिया शरू हुई, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. सुबह 7 बजे तक मैचिंग की प्रक्रिया चलती रही. आठ मरीजों में से एक मरीज का किडनी मैच कर गया, जिसका नाम मुनीश्वर है. मुनीश्वर किडनी की बीमारी से ग्रसित है. 2018 से वह डायलसिस पर जीवन काट रहा है. उसे किडनी दान किया गया. केजीएमयू के प्रतापगढ़ निवासी जेके इंडस्ट्री के इंजीनियर को लीवर ट्रांसफर किया गया है. वह एक साल से लीवर सिरोसीस से पीड़ित थे.


सिवान : देश की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिक दुनियां से जाते जाते भी दो लोगों को नई जिंदगी दे गए. मामला बिहार के सिवान जिले से जुड़ा है. यह कहानी पूर्व सैनिक मनोज सिंह (Retired Army Manoj Singh) की है, जो जामो थाना क्षेत्र के हरीहर पुर के निवासी थे. वह सिवान के तरवारा में सेंट्रल बैंक में मैनजर भी थे. उन्होंने अपने अंग दान कर दो लोगों की जिंदगियां बचायी है.

ये भी पढ़ें - वैशाली: भाई की पिटाई से पूर्व सैनिक की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

5 दिन बाद मनोज जिंदगी की जंग हार गए मनोज सिंह : 5 दिन पहले मनोज बाइक से तरवारा से घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में घक्का मार (Road Accident In Siwan) दिया. जिसमें मनोज सिंह बुरी तरह घायल हो गये. जिनका इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा था. स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने दो दिन बाद उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया था. फिर गोरखपुर से लखनऊ अपोलो में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने मरने के पहले अंग दान करने का निर्णय ( Manoj Singh donated kidney and liver) लिया था, जिसके कारण दुनिया को अलविदा कहते कहते भी उन्होंने एक साथ तीन जिंदगियां बचायी.

''भाई साहब हेमशा नेत्र दान एवं अंग दान के बारे में जागरूक करते रहते थे. उस मुहिम का हिस्सा भी बने थी. उनकी यह आदत थी. उसी कारण देर रात उनका किडनी एवं लीवर दान किया जा सका.''- प्रमोद कुमार, मनोज सिंह के भाई


किडनी-लीवर किया गया दान : मृत पूर्व सैनिक मनोज सिंह के भतीजे ने बताया कि रात 1 बजे से किडनी मैचिंग की प्रक्रिया शरू हुई, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. सुबह 7 बजे तक मैचिंग की प्रक्रिया चलती रही. आठ मरीजों में से एक मरीज का किडनी मैच कर गया, जिसका नाम मुनीश्वर है. मुनीश्वर किडनी की बीमारी से ग्रसित है. 2018 से वह डायलसिस पर जीवन काट रहा है. उसे किडनी दान किया गया. केजीएमयू के प्रतापगढ़ निवासी जेके इंडस्ट्री के इंजीनियर को लीवर ट्रांसफर किया गया है. वह एक साल से लीवर सिरोसीस से पीड़ित थे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.