सीवान: जिले के जीरादेई में सेवतापुर पंचायत के मुखिया पिंकी देवी और उनके पति रमेश कुमार सिंह ने देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक निवास पर हजारों गरीबों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. साथ ही साबुन और मास्क भी बांटे. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया.
रमेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के वजह से लागू लॉक डाउन ने गरीब और दैनिक मजदूरों के जीवन को काफी प्रभावित किया है. इस स्थिति में यथासंभव राशन सामग्री मुहैया कराने का भरपूर प्रयास कर रहा हूं. साथ ही बाहर से आए आर्केस्ट्रा में काम कर रहे कलाकारों को भी राशन दिया जा रहा है. सेवा ही मेरे जीवन की प्राथमिकता है, जिसका निर्वाहन कर मुझे काफी खुशी मिलती है.
'ये लॉक डाउन के दौरान जारी रहेगा'
भाजपा नेता दरोगा कुशवाहा ने बताया कि अभी तक तीन हजार गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराया जा चुका है. ये लॉक डाउन के दौरान जारी रहेगा. वहीं, पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया पिंकी देवी इस विश्वव्यापी महामारी में तन, मन और धन से जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रही हैं.