ETV Bharat / state

Siwan News: 3 दिनों में 99 अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापा, 27 सेंटर्स सील - 27 ultrasound centers sealed in Siwan

सिवान में अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापा पड़ा है. 27 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील कर दिया गया है. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया है.

सिवान में अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापा
सिवान में अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापा
author img

By

Published : May 31, 2023, 9:25 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में करीब 100 अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की गई है. जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड की पहचान करने के लिए इन केंद्रों पर जिला प्रशासन की टीम ने तीन दिन में छापेमारी की है, जिसमें 27 अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई अनियमितता पाए जाने पर की गई है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के आदेश पर टीम बनाकर अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: Jehanabad News: अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र का भांडाफोड़, यहां बताया जाता था बच्चे का लिंग, लाखों रुपये बरामद

99 से 100 केंद्रों पर तीन दिन तक छापा: सिवान में लगातार 3 दिन से चल रही अवैध अल्ट्रासाउंड की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. यह कार्यवाही मुख्य सचिव के लिंगानुपात के घटते दर पर चिंता जताने के बाद की गई है. जिला अधिकारी के आदेश जारी होने के बाद कई केंद्रों पर अनियमितता पाई गई थी. जिसके बाद से प्रशासन ने प्रखंड स्तर पर जांच शुरू की और लगभग 99 से 100 केंद्रों पर छापेमारी की गई, जिसमें 27 केंद्र अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया है. इसमें सिवान शहर का कमला अल्ट्रासाउंड केंद्र भी शामिल है.

एसडीओ ने क्या कहा?: आपको बता दें कि मुख्य सचिव और जिला अधिकारी को आदेश निर्गत करने के बाद जिलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की टीम बनाकर कई प्रखंडों में छापेमारी का आदेश जारी किया. जिसके बाद से 27 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को जांच कर सील कर दिया गया. वहीं इस पूरे मामले पर सिवान एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 99 से 100 अल्ट्रासाउंड की जांच की गई थी. कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर अनियमितता पाई गई है.

सिवान: बिहार के सिवान में करीब 100 अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की गई है. जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड की पहचान करने के लिए इन केंद्रों पर जिला प्रशासन की टीम ने तीन दिन में छापेमारी की है, जिसमें 27 अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई अनियमितता पाए जाने पर की गई है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के आदेश पर टीम बनाकर अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: Jehanabad News: अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र का भांडाफोड़, यहां बताया जाता था बच्चे का लिंग, लाखों रुपये बरामद

99 से 100 केंद्रों पर तीन दिन तक छापा: सिवान में लगातार 3 दिन से चल रही अवैध अल्ट्रासाउंड की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. यह कार्यवाही मुख्य सचिव के लिंगानुपात के घटते दर पर चिंता जताने के बाद की गई है. जिला अधिकारी के आदेश जारी होने के बाद कई केंद्रों पर अनियमितता पाई गई थी. जिसके बाद से प्रशासन ने प्रखंड स्तर पर जांच शुरू की और लगभग 99 से 100 केंद्रों पर छापेमारी की गई, जिसमें 27 केंद्र अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया है. इसमें सिवान शहर का कमला अल्ट्रासाउंड केंद्र भी शामिल है.

एसडीओ ने क्या कहा?: आपको बता दें कि मुख्य सचिव और जिला अधिकारी को आदेश निर्गत करने के बाद जिलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की टीम बनाकर कई प्रखंडों में छापेमारी का आदेश जारी किया. जिसके बाद से 27 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को जांच कर सील कर दिया गया. वहीं इस पूरे मामले पर सिवान एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 99 से 100 अल्ट्रासाउंड की जांच की गई थी. कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर अनियमितता पाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.