सिवान(बंसतपुर): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनावी सभा के लिए जिले के बसंतपुर प्रखंड पहुंचे. पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे बीजेपी नेता ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने पहले महात्मा गांधी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद रघुवर दास ने लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की.
चुनावी सभा को किया संबोधित
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बिहार को तरक्की की राह पर ले जाना है, तो एक बार फिर से एनडीए के पक्ष में अपना बहुमत दें. एनडीए को मजबूत बनाकर बिहार में एनडीए सरकार बनाएं, तभी राज्य का और भी विकास हो पाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी भी काम को लक्ष्य बनाकर करते हैं इसलिए उनका हर काम देश की भलाई के लिए होता है.
'जात-पात से उठकर बनानी है सरकार'
बीजेपी नेता ने एनडीए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लोगों के बीच रखा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार आपको जात-पात से उठकर सरकार बनानी है. इसके लिए एनडीए के पक्ष में वोट करना है.
'एनडीए के पक्ष में वोट करना जरुरी'
रघुवर दास ने कहा कि एनडीए के पक्ष में वोट करना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बिहार भी पश्चिम बंगाल और झारखंड की तरह हो जाएगा. यहां भी विकास के सारे काम ठप पड़ जाएंगे.