ETV Bharat / state

मैरवा में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, 1 घायल - सड़क हादासे में 1 घायल

सिवान में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला गुरुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव का है.

सड़क हादासा
सड़क हादासा
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 2:06 PM IST

सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित द्विवेदी पेट्रोलियम के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों आनन-फानन में मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की ओर से घायल का इलाज किया जा रहा है.
सड़क हादसे में 1 की मौत
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कोडरा गांव निवासी भरत पटेल के 22 वर्षीय पुत्र उपेंद्र पटेल और रमाकांत पटेल के 25 वर्षीय पुत्र लड्डू पटेल बाइक पर सवार होकर मैरवा रेफरल अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास गुठनी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद डाला. इस हादसे में उपेंद्र पटेल की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, लड्डू पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- अररिया: ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, गुस्साए लोगों ने की चालक की पिटाई

मुआवजा दिलवाने का दिया आश्वासन
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों गुरुवार की सुबह मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित द्विवेदी पेट्रोलियम के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों आनन-फानन में मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की ओर से घायल का इलाज किया जा रहा है.
सड़क हादसे में 1 की मौत
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कोडरा गांव निवासी भरत पटेल के 22 वर्षीय पुत्र उपेंद्र पटेल और रमाकांत पटेल के 25 वर्षीय पुत्र लड्डू पटेल बाइक पर सवार होकर मैरवा रेफरल अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास गुठनी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद डाला. इस हादसे में उपेंद्र पटेल की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, लड्डू पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- अररिया: ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, गुस्साए लोगों ने की चालक की पिटाई

मुआवजा दिलवाने का दिया आश्वासन
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों गुरुवार की सुबह मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.