ETV Bharat / state

नाला निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर गिरी दीवार, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

Wall collapses in Siwan : सिवान में नगर परिषद के नाले का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान काम कर रहे दो मजदूरों के ऊपर एक दीवार गिर गई. इस हादसे में दोनों मजदूर दीवार के अंदर दब गए. किसी तरह दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया. इसमें एक की मौत हो चुकी थी और दूसरा बुरी तरह से जख्मी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 5:52 PM IST

सिवान : बिहार के सिवान में नगर परिषद के नाले का कार्य कर रहे दो मजदूरों के ऊपर रविवार को अचानक दीवार गिर गई. इसमें मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गयी है. वहीं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है. घायल मजदूर की पहचान बसंतपुर थानाक्षेत्र के शहरकोला निवासी शिव शंकर महतो के पुत्र सकलदीप महतो के रूप में हुई है. वहीं मृतक मजदूर की पहचान बबन ठाकुर के रूप में हुई है.

घायल मजदूर का चल रहा इलाज : दीवार गिरने से घायल मजदूर को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

वाइब्रेटर से कंपन की मिल रही थी शिकायत : बताया जाता है कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 जो उपसभापति का ही मुहल्ला है. एक कर्मचारी ने बताया कि नगर परिषद के ठीक सामने नाला निर्माण कार्य उप सभापति के निर्देश से विभागीय कार्य होने की वजह से नगर परिषद के जेई सुमन के नाम से वर्क ऑर्डर दिया गया था. वहां सड़क काटने का कार्य चल रहा था. जेसीबी के द्वारा सड़क काटने की वजह से सड़क किनारे कुछ पुराने मकान में कम्पन की शिकायत भी की गई थी. आज भी वाइब्रेटर से सड़क काटा जा रहा था. इसी वजह से दीवार मजदूरों पर ही गिर गयी.

"नगर परिषद का नाला निर्माण कार्य के दौरान अचानक दीवार गिरने से दो मजदूर इसमें दब गए थे. इसमें से एक कि मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हैं. इस पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी."- सुदर्शन राम, नगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में शौचालय निर्माण के दौरान हादसा, दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत

सिवान : बिहार के सिवान में नगर परिषद के नाले का कार्य कर रहे दो मजदूरों के ऊपर रविवार को अचानक दीवार गिर गई. इसमें मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गयी है. वहीं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है. घायल मजदूर की पहचान बसंतपुर थानाक्षेत्र के शहरकोला निवासी शिव शंकर महतो के पुत्र सकलदीप महतो के रूप में हुई है. वहीं मृतक मजदूर की पहचान बबन ठाकुर के रूप में हुई है.

घायल मजदूर का चल रहा इलाज : दीवार गिरने से घायल मजदूर को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

वाइब्रेटर से कंपन की मिल रही थी शिकायत : बताया जाता है कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 जो उपसभापति का ही मुहल्ला है. एक कर्मचारी ने बताया कि नगर परिषद के ठीक सामने नाला निर्माण कार्य उप सभापति के निर्देश से विभागीय कार्य होने की वजह से नगर परिषद के जेई सुमन के नाम से वर्क ऑर्डर दिया गया था. वहां सड़क काटने का कार्य चल रहा था. जेसीबी के द्वारा सड़क काटने की वजह से सड़क किनारे कुछ पुराने मकान में कम्पन की शिकायत भी की गई थी. आज भी वाइब्रेटर से सड़क काटा जा रहा था. इसी वजह से दीवार मजदूरों पर ही गिर गयी.

"नगर परिषद का नाला निर्माण कार्य के दौरान अचानक दीवार गिरने से दो मजदूर इसमें दब गए थे. इसमें से एक कि मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हैं. इस पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी."- सुदर्शन राम, नगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में शौचालय निर्माण के दौरान हादसा, दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.