सिवान : लालबाबू महतो मजदूरी का काम करते थे. गुरुवार को वह भीखपुर गांव में एक भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करने गया था. जहां काम करने का दौरान एक दीवार टूट कर उनके ऊपर गिर गयी. जिससे उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
दीवार ढहने से मजदूर की मौत
दीवार ढहने से बुरी तरह लालबाबू जख्मी हो गये. घायल मजदूर को स्थानीय लोग ने आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मुआवजे की मांग
वहीं समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने मृतक मजदूर के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा देने की मांग की. श्रीनिवास यादव ने बताया कि मृतक मजदूर बीपीएल परिवार से आता है, लिहाजा उसे सरकार के आपदा राहत कोष के साथ-साथ श्रम विभाग से भी मुआवजा मिलना चाहिए.