ETV Bharat / state

सिवान में एक युवक को NIA ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया कश्मीर - सिवान में आतंकियों को हथियार सप्लाई

सिवान में पिछले माह आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में पूछताछ करने के लिए NIA की टीम ने एक युवक को नोटिस भेजा है. पुलिस के मुताबिक युवक को इसी साल के 22 जुलाई के किसी केस को लेकर गवाही के लिए कश्मीर (Siwan youth called by NIA to Kashmir) बुलाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में एक युवक को NIA ने भेजा नोटिस
सिवान में एक युवक को NIA ने भेजा नोटिस
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 1:17 PM IST

सिवान: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिवान के एक युवक को नोटिस (NIA sent notice to a youth) भेजा है. बताया जा रहा है कि किसी केस को लेकर एजेंसी ने युवक को गवाही के लिए बुलाया है. गौरतलब है कि बड़हरिया में आतंकियों को हथियार सप्लाई (Supply of arms to terrorists in Siwan) करने के मामले में कुछ माह पूर्व NIA की टीम ने छापेमारी की थी. इस युवक का दुकान भी बड़हरिया से थोड़ी ही दूरी पर जामो बाजार में था. जिसके कारण युवक को एनआईए ने गवाही देने के लिए कश्मीर बुलाया है. आतंकी कनेक्शन से तार जुड़ें होने की आशंकाओं (Terrorist connection of Siwan youth) को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जिस युवक को नोटिस भेजा गया है. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के पटवा टोली निवासी सदाकत अली के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सिवान जेल में बंद याकूब को NIA ले गई जम्मू कश्मीर, घाटी के आतंकी संगठन से जुड़े तार

सिवान को युवक को एनआईए का नोटिस: सिवान के युवक का फिर से आतंकी कनेक्शन सामने आ रहा है. जिसके कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने युवक को नोटिस भेजकर कश्मीर बुलाया है. बताया जा रहा है कि युवक कई वर्षों से अपने घर पर नहीं रहता है. युवक जामों में ही रहकर चप्पल का कारोबार करता है. इसी इलाके में कुछ माह पूर्व आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का मामला सामने आया था.

पहले भी कई युवक को NIA ले जा चुकी है कश्मीर: आतंकियों से तार जुड़े होने की आशंकाओं के बीच सिवान के कई युवकों को पहले भी एनआईए की टीम पूछताछ के लिए कश्मीर ले जा चूकी है. 5 माह पूर्व ही NIA की टीम ने बसंतपुर, बड़हरिया व बभनौली सहित कई अलग-अलग इलाकों से कई युवकों को कश्मीर ले जा कर पूछताछ कर चूकी है. वहीं सिवान में लगातार ऐसे मामले आने के बाद NIA सिवान पर अपनी पैनी नजर बनाए हए है.

"NIA की टीम के द्वारा एक पत्र आया था. जिसमे नगर थाना क्षेत्र के नया किला पटवा टोली निवासी सदाकत अली को गवाही के लिए बुलाया गया. नोटिस को थाना के पुलिसकर्मियों के साथ सदाकत अली के परिजनों को सौंप दिया गया है. इसी साल के 22 जुलाई का कोई केस है. जिसमें NIA ने गवाही के लिए नोटिस भेजा है."- जय प्रकाश पंडित, नगर थाना इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें- 'मिशन इस्लामिक स्टेट' का नालंदा कनेक्शन! जानिये क्या है शमीम अख्तर का आतंकियों से संबंध?

सिवान: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिवान के एक युवक को नोटिस (NIA sent notice to a youth) भेजा है. बताया जा रहा है कि किसी केस को लेकर एजेंसी ने युवक को गवाही के लिए बुलाया है. गौरतलब है कि बड़हरिया में आतंकियों को हथियार सप्लाई (Supply of arms to terrorists in Siwan) करने के मामले में कुछ माह पूर्व NIA की टीम ने छापेमारी की थी. इस युवक का दुकान भी बड़हरिया से थोड़ी ही दूरी पर जामो बाजार में था. जिसके कारण युवक को एनआईए ने गवाही देने के लिए कश्मीर बुलाया है. आतंकी कनेक्शन से तार जुड़ें होने की आशंकाओं (Terrorist connection of Siwan youth) को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जिस युवक को नोटिस भेजा गया है. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के पटवा टोली निवासी सदाकत अली के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सिवान जेल में बंद याकूब को NIA ले गई जम्मू कश्मीर, घाटी के आतंकी संगठन से जुड़े तार

सिवान को युवक को एनआईए का नोटिस: सिवान के युवक का फिर से आतंकी कनेक्शन सामने आ रहा है. जिसके कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने युवक को नोटिस भेजकर कश्मीर बुलाया है. बताया जा रहा है कि युवक कई वर्षों से अपने घर पर नहीं रहता है. युवक जामों में ही रहकर चप्पल का कारोबार करता है. इसी इलाके में कुछ माह पूर्व आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का मामला सामने आया था.

पहले भी कई युवक को NIA ले जा चुकी है कश्मीर: आतंकियों से तार जुड़े होने की आशंकाओं के बीच सिवान के कई युवकों को पहले भी एनआईए की टीम पूछताछ के लिए कश्मीर ले जा चूकी है. 5 माह पूर्व ही NIA की टीम ने बसंतपुर, बड़हरिया व बभनौली सहित कई अलग-अलग इलाकों से कई युवकों को कश्मीर ले जा कर पूछताछ कर चूकी है. वहीं सिवान में लगातार ऐसे मामले आने के बाद NIA सिवान पर अपनी पैनी नजर बनाए हए है.

"NIA की टीम के द्वारा एक पत्र आया था. जिसमे नगर थाना क्षेत्र के नया किला पटवा टोली निवासी सदाकत अली को गवाही के लिए बुलाया गया. नोटिस को थाना के पुलिसकर्मियों के साथ सदाकत अली के परिजनों को सौंप दिया गया है. इसी साल के 22 जुलाई का कोई केस है. जिसमें NIA ने गवाही के लिए नोटिस भेजा है."- जय प्रकाश पंडित, नगर थाना इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें- 'मिशन इस्लामिक स्टेट' का नालंदा कनेक्शन! जानिये क्या है शमीम अख्तर का आतंकियों से संबंध?

Last Updated : Nov 30, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.