सिवानः बिहार के सिवान में दुकान में तोड़फोड़ (Shop vandalized in Siwan) का मामला सामने आया है. इस मामले में दुकान संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार की बताई जा रही है. दुकानदार ने बताया कि रंगदारी में 10 लाख रुपए नहीं देने के बाद दुकान में तोड़फोड़ की गई है. इस दौरान दुकान में अफरा-तफरी मच गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Bihar News : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 3 बोगी पलटी
नगर थाने में केस दर्जः घटना के सम्बंध में पीड़ित दुकान ने बताया कि चौक बाजार में अमन ज्वेलर्स नामक दुकान है. शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति 5-6 लोगों के साथ पहुंचा और घुसकर वहां पर रखी कुर्सी से दुकान में तोड़फोड़ करने लगा. घटना के दौरान कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई. तोड़फोड़ करने के बाद व्यक्ति आराम से निकल गया. घटना के बाद ज्वेलर्स दुकान के मालिक विनोद सोनी ने 5 से 6 आरोपियों के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज कराया.
10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोपः पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना के दौरान पुलिस को 112 नम्बर पर फोन कर सूचना दी गयी. पुलिस टीम पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गए थे. अमन ज्वेलर्स के मालिक विनोद सोनी ने 5 -6 लोगों के खिलाफ आवेदन देकर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. जिसमें इमली चौक निवासी गुड्डू शर्मा, आंनद नगर मुहल्ला निवासी नीरज पटेल, टोली निवासी विनोद कसेरा उर्फ शिवदयाल कसेरा समेत 5 -6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. यह बात सामने आ रही है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
"एक ज्वेलर्स दुकानदार के द्वारा शिकायत की गई है. दुकान में तोड़पोड़ का आरोप लगाया गया है. पीड़ित के आवेदन के अनुसार 5 से 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के बयान के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई जाएगी." - सुदर्शन राम, नगर थानाध्यक्ष, सिवान