सिवान: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) जारी है. दोनों देशों में जारी संघर्ष के बीच यूक्रेन में हालत तनावपूर्ण है. इस बीच यूक्रेन में भारत के भी नागरिक फंसे हैं. इनमें बिहार के भी निवासी शामिल हैं, जो पढ़ाई करने के लिए गए हुए थे. बिहार के सिवान जिले का एक छात्र भी यूक्रेन में फंसा (Siwan student trapped in Ukraine) है, जिसकी वापसी और सलामती को लेकर उनके परिजन काफी चिंतित हैं.
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा, 'व्याकुल न हों, जहां भी हैं, सुरक्षित रहें'
दरअसल, सिवान के बड़हरिया प्रखण्ड के हरपुर गांव के इमामुल हसन के पुत्र दिलशाद 3 साल पहले एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे. लेकिन अभी युद्ध के बीच वे वहीं फंसे हुए हैं. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की खबर सुनने के बाद दिलशाद के माता-पिता बेहद चिंतित हैं. उनकी माता का तो रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन से वापस लौटा गया का छात्र उत्कर्ष राज, कहा- नहीं मिली भारतीय दूतावास से कोई सहायता
दरअसल, 1 मार्च को दिलशाद की वतन वापसी की फ्लाइट थी, लेकिन रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई एयरपोर्ट पर मिसाइलें दाग दी हैं. विमानों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया गया है. अब वहां फंसे छात्र भी काफी चिंतित हैं.
"मेरा बच्चा बहुत परेशान है. हम सभी लोगों से हाथ जोड़ रहे हैं कि मेरे बच्चे को जैसे भी हो वापस ला दीजिए. तीन साल हो गया मुझे दिलशाद को देखे हुए. मेरा बच्चा बोल रहा है कि अम्मी हमलोग परेशान हैं. सरकार से अनुरोध कीजिए कि हम लोगों को कैसे भी वापस लाए."- दिलशाद ईमान, यूक्रेन में फंसे छात्र की मां
"हमारा बेटा दिलशाद ईमान वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. आज की तारीख में वहां के हालात काफी खराब हैं. यूक्रेन के मुख्य सहित अन्य एयरपोर्ट को रूस ने उड़ा दिया. हम बिहार सरकार और भारत सरकार से मांग करते हैं कि बच्चे को कैसे भी वापस लाए. हमने उसका 1 मार्च का टिकट भी कराया था, लेकिन अब तो एयरपोर्ट ही उड़ा दिया गया."- दिलशाद के पिता
इसे भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों की भारत सरकार से गुहार- '..हम काफी डरे हुए हैं, प्लीज हमारी मदद कीजिए'
दिलशाद के पिता ने बताया कि जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा था तब उन्हें कॉलेज प्रशासन की तरफ नहीं जाने दिया गया. उन्होंने बताया कि दिलशाद का साल 2019 में MBBS नामांकन यूक्रेन में हुआ था. उम्मीद थी कि बेटा डॉक्टर बनकर लौटेगा लेकिन ऐसी स्थिति बनेगी इसकी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी. इधर, सिवान सांसद कविता सिंह ने पत्र लिखकर दिलशाद सहित अन्य छात्रों की भारत वापसी के लिए छात्रों के पासपोर्ट नंबर के साथ भारत वापसी की गुहार लगाई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP