सिवान: बिहार के सिवान में पेंट और बर्तन की दुकान में आग (Massive fire broke in Siwan) लग गई, जिसमें 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना देर रात की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना के सम्बंध बताया जाता है कि प्रमोद कुमार की ठेपहा बाजार में पेंट और बर्तन की दुकान है, वह रोज की तरह कल शाम में दुकान बंद कर के घर चला गया तभी अचानक रात में दुकान में आग लगने की सूचना मिली.
पढ़ें- पटना की प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान
25 लाख के नुकसान का अनुमान: दुकानदार मौके पर पहुंचे तो देखा की पूरे दुकान में आग लगी हुई है. आसपास के लोग भी आग बुझाने में लग गए और फायर ब्रिगेड की गाडियों को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने बहुत मशक्कत से आग पर काबू पाया. दुकानदार के अनुसार लगभग 25 लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है. जिसमें स्टील, एलुमिनियम, पेंट, सहित कई सामान जलकर खाक हो गए.
मौके पर पहुंचीं 5 दमकल की गाड़ियां: बता दें कि ठेपहा बाजार में पेंट और बर्तन की दुकान में लगी भीषण आग को देखने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, सूचना मिलने पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामले में पुलिस आग के लगने की वजह का पता कर रही है.
पढ़ें-समस्तीपुर में पटाखा दुकान में लगी आग, धू-धूकर जल गए पटाखे