सिवान: बिहार के सिवान में तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पकौड़े के ठेला में टक्कर मार (Road Accident In Siwan) दी. इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सिवान मुख्यपथ के कुड़वां बाजार की है.
ये भी पढ़ें- सिवान में तेज रफ्तार का कहर, 12 घंटे के अंदर 2 कार पलटी, एक की मौत
सड़क हादसे में कई लोग घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक कार बड़हरिया से सिवान की ओर काफी तेज गति से जा रही थी. तभी थाना क्षेत्र के कुड़वां बाजार पर पश्चिम दिशा में खड़ी ठेला दुकान में कार अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. इस घटना में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ठेला दुकान के दुकानदार परशुराम साह और अन्य ग्राहक घायल हो गये.
6 से ज्यादा लोग घायल: ठेला दुकानदार परशुराम साह प्रतिदिन कुड़वां बाजार पर ठेला लगाकर पकौड़े बेचता है. मंगलवार की शाम भी वह रोज की तरह पकैड़ा बेच रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. बाजारवासियों और परिजनों ने घायलों को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
अस्पताल में इलाज जारी: सड़क हादसे में घायल हुए ठेला चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें लगी है. कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने कहा आज आधा दर्जन लोगों की जान चली जाती. गनीमत यह रही है कि हादसे में ठेला क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद वहां बाजार पर मौजूद लोगों भी चोट लगी और कार एक लोहे के पाइप के टकराकर रुक गई.