सिवान: बिहार के सिवान में जमीन विवाद में हत्या (Murder in Land Dispute in Siwan) का मामला सामने आया है. मामला गोरियाकोठी गांव का है. जहां पाटीदारों ने जमीन विवाद में पिता-पुत्र पर लाठी-भाले से हमला कर दिया. पिटाई से घायल बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: भू-माफिया और प्रशासनिक पदाधिकारियों के नेक्सस से जनता त्रस्त: पप्पू यादव
जमीन विवाद में पीट-पीटकर हत्या: बताया जाता है कि जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के खगनी गॉंव में पाटीदारों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से लड़ाई चल रही थी. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. पिता-पुत्र पर लाठी और भाले से वार किया गया. आनन फानन में आसपास के लोगों ने पिता-पुत्र को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेटे संतोष मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता कामेश्वर मिश्रा की हालत नाजुक बनी हुई है.
धोखे से बुलाया फिर पीट-पीटकर मार डाला: पीड़ित पक्ष का कहना है कि बीती रात पाटीदारों ने पिता-पुत्र को स्कूल के पास ये कहकर बुलाया कि वहां कुछ काम है. जब पिता-पुत्र स्कूल के पास पहुंचे तो उनलोगों ने अचानक लाठी और भाला से हमला कर दिया. दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. बाद में संतोष की मौत हो गई. उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प, 1 की मौत, एक जख्मी