ETV Bharat / state

वफादार 'शेरू' ने कोबरा से की घंटों लड़ाई, खुद की सांसे थाम मालिक की जान बचाई

मामला जिले के महाराजगंज के कपिया निजामत का है. यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाते हुए अपनी जान गंवा दी.

loyal-dog-saved-the-life-of-his-owner
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 4:57 PM IST

सिवान: कहते हैं कि सबसे वफादार जानवर कुत्ता होता है. इस जानवर की वफादारी की ऐसी ही खबर सिवान से आई है. जहां अपने मालिक की जान बचाने के लिए उसके पालतू कुत्ते ने अपनी जान गंवा दी.

मामला जिले के महाराजगंज के कपिया निजामत का है. यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाते हुए अपनी जान गंवा दी. मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है, जब कपिया निजामत निवासी मुकेश पांडेय खाना खाकर अपने परिजनों के साथ सोने चले गए. उसे दौरान उनके घर के बाहर एक विषैला कोबरा आ गया. इस सांप को देखते ही उनके कुत्ते ने खुद मोर्चा संभाल लिया.

वफादार 'शेरू'

चली गई 'शेरू' की जान
शेरू(कथित नाम) शेर दिली से उस विषैले सांप से भिड़ गया. घंटों चली लड़ाई के बाद शेरू ने सांप को पटक-पटक के मौत के घाट उतार दिया. लेकिन सांप इतना विषैला था कि कुछ ही घंटे बाद कुत्ते ने भी अपने प्राण गंवा दिए. शुक्रवार सुबह मुकेश पांडेय और उनके परिजनों ने अपने वफादार कुत्ते को दफना दिया. वहीं, पूरे गांव में शेरू की वफादारी ये किस्सा आग की तरह फैल गया है.

सिवान: कहते हैं कि सबसे वफादार जानवर कुत्ता होता है. इस जानवर की वफादारी की ऐसी ही खबर सिवान से आई है. जहां अपने मालिक की जान बचाने के लिए उसके पालतू कुत्ते ने अपनी जान गंवा दी.

मामला जिले के महाराजगंज के कपिया निजामत का है. यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाते हुए अपनी जान गंवा दी. मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है, जब कपिया निजामत निवासी मुकेश पांडेय खाना खाकर अपने परिजनों के साथ सोने चले गए. उसे दौरान उनके घर के बाहर एक विषैला कोबरा आ गया. इस सांप को देखते ही उनके कुत्ते ने खुद मोर्चा संभाल लिया.

वफादार 'शेरू'

चली गई 'शेरू' की जान
शेरू(कथित नाम) शेर दिली से उस विषैले सांप से भिड़ गया. घंटों चली लड़ाई के बाद शेरू ने सांप को पटक-पटक के मौत के घाट उतार दिया. लेकिन सांप इतना विषैला था कि कुछ ही घंटे बाद कुत्ते ने भी अपने प्राण गंवा दिए. शुक्रवार सुबह मुकेश पांडेय और उनके परिजनों ने अपने वफादार कुत्ते को दफना दिया. वहीं, पूरे गांव में शेरू की वफादारी ये किस्सा आग की तरह फैल गया है.

Intro:

सिवान के महाराजगंज कुत्ता इंसान का सबसे अच्छे दोस्त होता है.यह कोई कहावत नहीं, बल्कि मौका आने पर कुत्ते ने साबित करके भी दिखाया है.ऐसा ही एक उदाहरण सीवान के महाराजगंज में देखने को मिला। यहां महाराजगंज नगर पंचायत के कपिया निज़ामत में एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी निभाते-निभाते जान तक गवा दी, साथ ही अपने दुश्मन को भी ढेर कर दिया। बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि कपिया निजामत निवासी मुकेश पांडेय खाना खाकर अपने परिजनों के साथ सो रहे थे। तभी एक विषैला सिर्फ कहीं से दरवाजे के समीप आ धमका। और मकान के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। इधर मालिक की सुरक्षा में दरवाजे पर मौजूद फालतू वफादार कुत्ते ने अपनी वफादारी दिखाते हुए सर्फ से युद्ध कर बैठा और तब तक लड़ा जब तक दोनों ने अपनी जान तक न गवा  दी।





Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.