सिवान: बिहार के सिवान में दिनदहाड़े एम्स के रिटायर कर्मचारी से लूट का मामला (AIIMS Retired Employee Looted In Siwan) सामने आया है. पीड़ित शख्स बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे थे तभी दो की संख्या में आए अपराधियों ने बुजुर्ग से पैसा लूट लिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पास की है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के रहने वाले बीरेंद्र कुमार अपने गांव से शहर में अपने अकाउंट से पैसा निकालने आये थे. वो पैसा निकालने बबुनिया रोड स्थित एसबीआई बाजार ब्रांच आए थे. जहां वो 90 हजार रुपया निकाले थे.
ये भी पढ़ें- पटनाः मोबिल लदी पिकअप वैन लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार
दिन दहाड़े बुजुर्ग को बदमाशों ने लूटा : मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग एसबीआई बाजार ब्रांच से 90 हजार रुपया निकालने के बाद केनरा बैंक पहुंच कर फिर 50 हजार की निकासी की. और बस पकड़ने के लिए एचडीएफसी बैंक के पास खड़े ही थे. तभी हैंड बेग में रखा 1 लाख 40 हजार रुपया दो की संख्या में आये अपराधियों ने उनसे लूट लिया. रुपए से भरा बैग लेकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पीड़ित को थाने लायी और बैंक ले जाकर सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की.
AIIMS के रिटायर्ड कर्मी से डेढ़ लाख की लूट : दिनदहाड़े अपराधियों ने जिससे लूट की घटना को अंजाम दिया है. वो एम्स ICM डिपार्टमेंट के रिटायर्ड स्टाफ हैं. बीरेंद्र कुमार पेंशन का पैसा निकालने सीवान आये थे और तभी लूट की घटना घटित हो गयी. मामले में नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित ने बताया कि पैसा निकालकर घर जाने के लिए बीरेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ बस पकड़ने के लिए खड़े थे तभी दो अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
'पैसा निकालकर घर जाने के लिए बीरेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ बस पकड़ने के लिए खड़े थे तभी दो अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस तहकीकात कर आगे की कार्रवाई कर रही है.' - जय प्रकाश पंडित, नगर थाना प्रभारी