ETV Bharat / state

VIDEO: देखिए किस तरह हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान में हुई लाखों की लूट - ईटीवी न्यूज बिहार

सिवान में लूट (crime in siwan) की घटना लगातार हो रही है. एक बार फिर 24 घंटे के अंदर घर और ज्वेलरी दुकान में डकैती की घटना से लोग दहशत में हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तफ्तीश में जुटी है.

अलंकार ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट
अलंकार ज्वेलरी दुकान में लूट
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:57 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. जहां 24 घंटे के अंदर दो जगहों पर लूटपाट मचाई गई. जिले के रघुनाथपुर थाना (Raghunathpur Police Station) क्षेत्र में बेखौफ अपराधी एक जवेलरी शॉप से लाखों रुपये के जेवर लूटकर (Loot In Jewelery Shop At Siwan) फरार हो गए. लूट की ये पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जिसके अधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

बताया जाता है कि हथियार के बल पर सिवान के अलंकार ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट की गई. अपराधियों की लूट की करतुत किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हाथों में हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए.

देखें वीडियो

घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार की है. जहां दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधी हथियार से लैस होकर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद अगल बगल की सभी दुकाने बंद हो गई.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ज्वेलरी दुकान में पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. ज्वेलरी दुकानदर और पुलिस ये पता लगा रहे हैं कि कितने की लूट हुई है. आशंका व्यक्त की जा रहा है कि लाखों रुपये की ज्वेलरी की लूट हुई है. रघुनाथपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों गिरफ्तारी की जा सके.

वहीं, इससे पहले गुरुवार देर रात डकैतों ने एक घर में घुसकर डकैती की. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव की है. जहां, कंहौली निवासी सतन साह के घर उनकी मां, पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर हथियार से लैस 12 की संख्या में डकैतों ने लूटपाट मचाई. इस दौरान घर में रखे करीब 6 लाख के जेवर, 40 हजार नगद समेत कम्बल और साड़ी लेकर लुटेरे फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद

सतन साह की पत्नी कुसुम देवी ने बताया कि मेरी सास सुशीला कुंवर घर के असोरे में सोई हुई थी. तभी हथियार के साथ डकैत आये और मेरी सास को उठाकर कर रायफल तान दिया और शोर मचाने के लिए मना करने लगे. तब दूसरा डकैत पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर आंगन में उतरा.

कुसुम ने बताया कि इसके बाद मेरे दरवाजे को खोलवा कर आलमारी का चाभी मांगी. जब मैंने इनकार किया तो वे लोग दोनो हाथ और पीठ पर रॉड से मारने लगे. उसके बाद चाबी छीनकर अलमारी खोली और 6 लाख के आभूषण, कीमती साड़ी, 40 हजार नगद और 6-7 साड़ी और 8 कम्बल लेकर भाग गए. डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का छानबीन में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवानः बिहार के सिवान में एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. जहां 24 घंटे के अंदर दो जगहों पर लूटपाट मचाई गई. जिले के रघुनाथपुर थाना (Raghunathpur Police Station) क्षेत्र में बेखौफ अपराधी एक जवेलरी शॉप से लाखों रुपये के जेवर लूटकर (Loot In Jewelery Shop At Siwan) फरार हो गए. लूट की ये पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जिसके अधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

बताया जाता है कि हथियार के बल पर सिवान के अलंकार ज्वेलरी दुकान में लाखों की लूट की गई. अपराधियों की लूट की करतुत किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हाथों में हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए.

देखें वीडियो

घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार की है. जहां दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधी हथियार से लैस होकर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद अगल बगल की सभी दुकाने बंद हो गई.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ज्वेलरी दुकान में पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. ज्वेलरी दुकानदर और पुलिस ये पता लगा रहे हैं कि कितने की लूट हुई है. आशंका व्यक्त की जा रहा है कि लाखों रुपये की ज्वेलरी की लूट हुई है. रघुनाथपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों गिरफ्तारी की जा सके.

वहीं, इससे पहले गुरुवार देर रात डकैतों ने एक घर में घुसकर डकैती की. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव की है. जहां, कंहौली निवासी सतन साह के घर उनकी मां, पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर हथियार से लैस 12 की संख्या में डकैतों ने लूटपाट मचाई. इस दौरान घर में रखे करीब 6 लाख के जेवर, 40 हजार नगद समेत कम्बल और साड़ी लेकर लुटेरे फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद

सतन साह की पत्नी कुसुम देवी ने बताया कि मेरी सास सुशीला कुंवर घर के असोरे में सोई हुई थी. तभी हथियार के साथ डकैत आये और मेरी सास को उठाकर कर रायफल तान दिया और शोर मचाने के लिए मना करने लगे. तब दूसरा डकैत पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर आंगन में उतरा.

कुसुम ने बताया कि इसके बाद मेरे दरवाजे को खोलवा कर आलमारी का चाभी मांगी. जब मैंने इनकार किया तो वे लोग दोनो हाथ और पीठ पर रॉड से मारने लगे. उसके बाद चाबी छीनकर अलमारी खोली और 6 लाख के आभूषण, कीमती साड़ी, 40 हजार नगद और 6-7 साड़ी और 8 कम्बल लेकर भाग गए. डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का छानबीन में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.