सिवान: बिहार के सिवान में अजगर निकलने से हड़कंप मच (Long Python Found In Siwan) गया. बीच सड़क पर 20 फीट लम्बा अजगर देखकर लोगों में भय हो गया. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमसिकडी गांव के समीप मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर अचानक 20 फीट लम्बा अजगर निकल गया. जिससे वहां दहशत फैल गया. देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. आने-जाने वाले लोग अजगर को देखने के लिए जुट गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
ये भी पढ़ें- दीवार पर एकाएक चढ़ गया विशाल अजगर, वीडियो वायरल
सिवान में 20 फीट का निकला अजगर : मिली जानकारी के अनुसार, अजगर निकलने की सूचना पर मुफ्फसिल थाना ASI रामा शंकर प्रसाद सिंह दलबल के साथ पहुंच कर वन विभाग के कर्मचारियों का इंतजार कर रहे थे तब तक अजगर वहां से भाग गया. अचानक 20 फीट के अजगर को देखकर लोगों के पसीने छूट गए. इसको लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
अजगर देखकर लोगों के पसीने छूटे : ग्रामीणों का कहना है कि विशाल अजगर निकलने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद अजगर जंगल में भागने में सफल रहा. अजगर निकलने से पूरे गांव के लोग दहशत में है. क्योंकि खेत में बच्चे हमेशा आते-जाते रहते हैं, जिसे अजगर अपना निशाना बना सकता था.
ये भी पढ़ें- जमुई में पेड़ की उंचाई पर बैठा था 12 फीट का दो विशालकाय अजगर, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- बिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत