ETV Bharat / state

Lalu Yadav Latest News: 'लालू यादव की किडनी नौजवान की तरह काम कर रही है, 11 तारीख को फ्लाइट'.. मिलकर आए RJD MLC - आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने सिंगापुर गए सिवान से राजद के एमएलसी विनोद जायसवाल ने 12 फरवरी को उनके इंडिया आने की बात कही (Lalu Yadav coming india on 12 february) है. उन्होंने कहा कि 11 की रात में सिंगापुर से फ्लाइट है और 12 को वह भारत में होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

12 फरवरी को भारत आ रहे लालू यादव
12 फरवरी को भारत आ रहे लालू यादव
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 7:46 PM IST

12 फरवरी को भारत आ रहे लालू यादव

सिवानः बिहार के सिवान से राजद एमएलसी विनोद जायसवाल सिंगापुर से लालू यादव से मिलकर लौटे (Vinod Jaiswal returned after meeting Lalu Yadav ) हैं. यहां आने के बाद उन्होंने कहा कि किडनी तो उनका एकदम नौजवान की तरह काम कर रहा है. 11 को उनकी फ्लाइट सिंगापुर से है. 12 फरवरी को वह भारत पहुंच जाएंगे. लालू प्रसाद यादव का यहां बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इसी बीच उनसे मिलने कई शुभचिंतक सिंगापुर तक जा पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः Lalu Yadav Latest Photo: 10 फरवरी को वतन लौटेंगे लालू, सिंगापुर में RJD सुप्रीमो से मिलकर बोले फातमी

12 फरवरी को भारत में होंगे लालूः लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए हुए हैं. वहां उनकी किडनी का सफल प्रत्यारोपण हो चुका है. अब उनकी तबीयत भी बिलकुल ठीक है. बस दो-तीन दिनों में वह अपनी धरती बिहार में होंगे. यह बातें उनसे मिलकर सिंगापुर से लौटे उनके शुभेच्छुओं के मुंह से सुनने को मिल रही है. राजद एमएलसी विनोज जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी आदि नेता सिंगापुर जाकर उनसे मिल आए हैं.

लालू यादव से मिलकर लौटे विनोद जायसवालः सिंगापुर में लालू यादव से मिलकर लौटने के बाद विनोद जायसवाल ने कहा कि उनकी तबीयत के बारे में मैं यही कह सकता हूं कि वह काफी अच्छे दिख रहे थे. किडनी तो उनका एकदम नौजवान की तरह काम कर रहा है. काफी तेजी से रिकवरी हो गया है. वहां डाक्टर भी उनको इंडिया जाने की अनुमति दे दी है. 11 तारीख को रात में उनकी फ्लाइट है और 12 फरवरी को भारत की धरती पर वह पहुंच जाएंगे.

"उनकी तबीयत के बारे में मैं यही कह सकता हूं कि वह काफी अच्छे दिख रहे थे. किडनी तो उनका एकदम नौजवान की तरह काम कर रहा है. काफी तेजी से रिकवरी हो गया है. वहां डाक्टर भी उनको इंडिया जाने की अनुमति दे दी है. 11 तारीख को रात में उनकी फ्लाइट है और 12 फरवरी को भारत की धरती पर वह पहुंच जाएंगे" - विनोद जायसवाल, एमएलसी, राजद

12 फरवरी को भारत आ रहे लालू यादव

सिवानः बिहार के सिवान से राजद एमएलसी विनोद जायसवाल सिंगापुर से लालू यादव से मिलकर लौटे (Vinod Jaiswal returned after meeting Lalu Yadav ) हैं. यहां आने के बाद उन्होंने कहा कि किडनी तो उनका एकदम नौजवान की तरह काम कर रहा है. 11 को उनकी फ्लाइट सिंगापुर से है. 12 फरवरी को वह भारत पहुंच जाएंगे. लालू प्रसाद यादव का यहां बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इसी बीच उनसे मिलने कई शुभचिंतक सिंगापुर तक जा पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः Lalu Yadav Latest Photo: 10 फरवरी को वतन लौटेंगे लालू, सिंगापुर में RJD सुप्रीमो से मिलकर बोले फातमी

12 फरवरी को भारत में होंगे लालूः लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए हुए हैं. वहां उनकी किडनी का सफल प्रत्यारोपण हो चुका है. अब उनकी तबीयत भी बिलकुल ठीक है. बस दो-तीन दिनों में वह अपनी धरती बिहार में होंगे. यह बातें उनसे मिलकर सिंगापुर से लौटे उनके शुभेच्छुओं के मुंह से सुनने को मिल रही है. राजद एमएलसी विनोज जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी आदि नेता सिंगापुर जाकर उनसे मिल आए हैं.

लालू यादव से मिलकर लौटे विनोद जायसवालः सिंगापुर में लालू यादव से मिलकर लौटने के बाद विनोद जायसवाल ने कहा कि उनकी तबीयत के बारे में मैं यही कह सकता हूं कि वह काफी अच्छे दिख रहे थे. किडनी तो उनका एकदम नौजवान की तरह काम कर रहा है. काफी तेजी से रिकवरी हो गया है. वहां डाक्टर भी उनको इंडिया जाने की अनुमति दे दी है. 11 तारीख को रात में उनकी फ्लाइट है और 12 फरवरी को भारत की धरती पर वह पहुंच जाएंगे.

"उनकी तबीयत के बारे में मैं यही कह सकता हूं कि वह काफी अच्छे दिख रहे थे. किडनी तो उनका एकदम नौजवान की तरह काम कर रहा है. काफी तेजी से रिकवरी हो गया है. वहां डाक्टर भी उनको इंडिया जाने की अनुमति दे दी है. 11 तारीख को रात में उनकी फ्लाइट है और 12 फरवरी को भारत की धरती पर वह पहुंच जाएंगे" - विनोद जायसवाल, एमएलसी, राजद

Last Updated : Feb 9, 2023, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.