ETV Bharat / state

तेज प्रताप से मिले रईस खान, सिवान में लेंगे शहाबुद्दीन की जगह! - Former MP Mohammad Shahabuddin

कभी सिवान पर दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Former MP Mohammad Shahabuddin) का राज हुआ करता था. लेकिन अब समीकरण तेजी से बदल रहा है. रईस खान की राजद से नजदीकियां बढ़ रही है, जो इस बात का संकेत दे रही है कि सिवान में शहाबुद्दीन की जगह लेने के लिए रईस खान बेताब हैं. पढ़ें पूरी खबर...

तेज प्रताप से मिले रईस खान
तेज प्रताप से मिले रईस खान
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:06 PM IST

सिवान: राजद के बेताज बादशाह कहे जाने वाले मो. शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद अब सिवान राजद पर रईस खान (Former MLC Candidate Rais Khan) की निगाहें टिकी है. कुछ दिनों पहले शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह अभी किसी दल में नहीं है. फिर क्या था, इस बयान के बाद रईस खान लालू परिवार से धीरे-धीरे मिलना शुरू कर दिये और नजदीकियां बढ़ा ली. बता दें कि रईस खान सिवान से निर्दलीय MLC का चुनाव लड़ चुके हैं. अब उनकी नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है.

यह भी पढ़ें: AK-47 से रईस खान पर हमले का आरोपी आफताब मियां सिवान कोर्ट में पेश, छत्तीसगढ़ से हुई थी गिरफ्तारी

तेज प्रताप से मिले रईस खान: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ रईस खान का फोटो (Raees Khan Photo With Tej Pratap) सामने आया है. जिसके बाद से कई तरह की चर्चाएं चल रही है. ऐसे में आने वाले समय मे सिवान की राजनीति में बहुत कुछ उथल-पुथल मच सकती है. सूत्र का कहना है कि रईस खान बहुत जल्द राजद में शामिल भी हो सकते हैं. पहले ही वे लोकसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. रईस खान का सिवान और आसपास के इलाकों में अच्छा खासा वर्चस्व है. जिन्हें लोग खान ब्रदर्स के नाम से जानते हैं.

सिवान की राजनीति में उभरता चेहरा: गौरतलब है कि जब रईस खान एमएलसी का चुनाव निर्दलीय लड़े तो बीजेपी तीन नम्बर पर चली गई. मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब ने रईस को हराने में अच्छी खासी भूमिका निभाई. शहाबुद्दीन की मौत के बाद रईस राजनीति में उभरते चेहरे के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. रईस खान एमएलसी का चुनाव हारने के बाद सीधे तौर पर ऐलान किया था कि वे आने वाला 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में तेज प्रताप से उनका मिलना, चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

लालू परिवार के संपर्क में रईस खान: इधर, कुछ महीनों से रईस खान लालू परिवार के संपर्क में है. खास कर के जब हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजा गया तो सिवान में लालू-तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे भी लगे थे और पुतला भी जलाया गया था. उसी वक्त रईस खान को लगा कि अब राजद का दामन थाम लेना चाहिए. तेजप्रताप यादव के साथ जो फोटो सामने आया है, उससे तो अब साफ हो गया है कि रईस खान सिवान में राजद पार्टी पर कब्जा करना चाहते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि मुस्लिम समाज शहाबुद्दीन परिवार के साथ जाते हैं या खान ब्रदर्स के रईस खान के साथ.

खान ब्रदर्स रईस खान पर एक नजर: रईस खान को खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. रईस खान पर एमएलसी चुनाव के दिन रात में घर जाने के दौरान AK 47 से हमला भी हुआ था. हाल ही में लखनऊ में तीन लोगों का पुलिस से मुठभेड़ हुआ था. वहां की डीसीपी प्राची सिंह ने बताया था कि तीनों लोग रईस खान के हैं. रईस खान की सारण और आस-पास के इलाको में तूती बोलती है. रईस खान पर पहले से कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. जिसमें वह जमानत पर हैं तो कुछ मामलों में रिहाई भी हो चुकी है.

सिवान: राजद के बेताज बादशाह कहे जाने वाले मो. शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद अब सिवान राजद पर रईस खान (Former MLC Candidate Rais Khan) की निगाहें टिकी है. कुछ दिनों पहले शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह अभी किसी दल में नहीं है. फिर क्या था, इस बयान के बाद रईस खान लालू परिवार से धीरे-धीरे मिलना शुरू कर दिये और नजदीकियां बढ़ा ली. बता दें कि रईस खान सिवान से निर्दलीय MLC का चुनाव लड़ चुके हैं. अब उनकी नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है.

यह भी पढ़ें: AK-47 से रईस खान पर हमले का आरोपी आफताब मियां सिवान कोर्ट में पेश, छत्तीसगढ़ से हुई थी गिरफ्तारी

तेज प्रताप से मिले रईस खान: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ रईस खान का फोटो (Raees Khan Photo With Tej Pratap) सामने आया है. जिसके बाद से कई तरह की चर्चाएं चल रही है. ऐसे में आने वाले समय मे सिवान की राजनीति में बहुत कुछ उथल-पुथल मच सकती है. सूत्र का कहना है कि रईस खान बहुत जल्द राजद में शामिल भी हो सकते हैं. पहले ही वे लोकसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. रईस खान का सिवान और आसपास के इलाकों में अच्छा खासा वर्चस्व है. जिन्हें लोग खान ब्रदर्स के नाम से जानते हैं.

सिवान की राजनीति में उभरता चेहरा: गौरतलब है कि जब रईस खान एमएलसी का चुनाव निर्दलीय लड़े तो बीजेपी तीन नम्बर पर चली गई. मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब ने रईस को हराने में अच्छी खासी भूमिका निभाई. शहाबुद्दीन की मौत के बाद रईस राजनीति में उभरते चेहरे के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. रईस खान एमएलसी का चुनाव हारने के बाद सीधे तौर पर ऐलान किया था कि वे आने वाला 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में तेज प्रताप से उनका मिलना, चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

लालू परिवार के संपर्क में रईस खान: इधर, कुछ महीनों से रईस खान लालू परिवार के संपर्क में है. खास कर के जब हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजा गया तो सिवान में लालू-तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे भी लगे थे और पुतला भी जलाया गया था. उसी वक्त रईस खान को लगा कि अब राजद का दामन थाम लेना चाहिए. तेजप्रताप यादव के साथ जो फोटो सामने आया है, उससे तो अब साफ हो गया है कि रईस खान सिवान में राजद पार्टी पर कब्जा करना चाहते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि मुस्लिम समाज शहाबुद्दीन परिवार के साथ जाते हैं या खान ब्रदर्स के रईस खान के साथ.

खान ब्रदर्स रईस खान पर एक नजर: रईस खान को खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. रईस खान पर एमएलसी चुनाव के दिन रात में घर जाने के दौरान AK 47 से हमला भी हुआ था. हाल ही में लखनऊ में तीन लोगों का पुलिस से मुठभेड़ हुआ था. वहां की डीसीपी प्राची सिंह ने बताया था कि तीनों लोग रईस खान के हैं. रईस खान की सारण और आस-पास के इलाको में तूती बोलती है. रईस खान पर पहले से कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. जिसमें वह जमानत पर हैं तो कुछ मामलों में रिहाई भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.