सीवान: मैरवा थाना क्षेत्र के मछरिया मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर अचानक से एक चलती कार में आग लग गई. आग लगने से कार धू-धू कर जलने लगी. इधर कार में आग लगने के बाद चालक कार को सड़क किनारे छोड़ अपनी जान बचाई. इस घटना से लगभग घंटों भर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
ये भी पढ़ें..मोतिहारी: आगलगी की घटना में 10 घर जलकर हुआ राख,लाखों की सम्पत्ति जली
तेज रफ्तार कार में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर दोपहर सीवान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार में अचानक से आग लग गई. आग लगते ही इंजन से तेज लपटों का निकलना शुरू हो गया. आग भयानक होते देख कार के मालिक ने कार को सड़क किनारे छोड़ कुदकर अपनी जान बचायी.
ये भी पढ़ें..मोतिहारीः धू-धू कर जली बस्ती, 6 परिवार बेघर, दाने-दाने को मोहताज
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड
इस दौरान सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों और लोगों ने रुक कर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका. जिसके बाद आग लगने की सूचना मैरवा प्रशासन को दी गई. मैरवा प्रशासन फायर ब्रिगेड के वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया. जिसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल कराया गया.