सिवान: नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पथ आईडीबीआई बैंक के ऊपर स्थित इंडसइंड फाइनेंस बैंक में बुधवार की रात आग लग गई. 10 बजे के करीब लोगों ने धुएं के साथ आग की तेज लपटों को निकलते देखा. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें- हाथी का आतंक: शिक्षक सहित दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत
इंडसइंड फाइनेंस बैंक में आग
वहीं लोगों ने आग लगने की सूचना बैंक कर्मियों और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना पर दमकल गाड़ियों के साथ पहुंची टीम ने घंटों मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया.
![fire in IndusInd Bank in siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10769053_742_10769053_1614235246892.png)
बुधवार की शाम लगभग 6 बजे बैंक को बंद कर सभी कर्मी अपने घर चले गए. उसके बाद रात में अचानक आग लगने की सूचना मिली. अगलगी में बैंक के फर्नीचर, फाइल समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए. कितने का नुकसान हुआ है अभी इसका आंकलन नहीं किया जा सकता.- अखिलेश कुमार, बैंक कर्मी
शार्ट सर्किट से आग
संभावना जताई जा रही है कि आग बिजली के शॉट सर्किट के कारण लगी है. फिलहाल आग लगने के बाद नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.