सिवान: आंदर थाना क्षेत्र के दहाबारी गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
बताया जा रहा है कि गांव से किसी युवक को विदेश भेजने के तैयारी की जा रही थी. लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इस वजह से जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. लाठी-डंडे भी चले.
इसमें गांव के ही 45 वर्षीय विक्रम यादव की मौत हो गई. वहीं, किशुनदेव यादव, अनुप यादव और कलावती देवी गंभीर रूप से घायल हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं. गांव में तनाव के माहौल को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है. उनकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी.