सिवान: बिहार के सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जनटोहिया गांव में एक पागल कुत्ते ने दो साल के मासूम पर हमला (Dog Attacked On Two Year Girl In Siwan) कर दिया. जब बच्ची चिल्लाई तब घर वाले और आसपास के लोग पहुंचे. तब जाकर बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया गया. लेकिन कुत्ते ने मासूम के सिर और गाल नोंच दिया था. जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
यह भी पढ़ें - नवादा में कुत्ते ने नवजात को नोंच-नोंचकर खाया, अवैध गर्भपात के बाद फेंका था बच्ची का शव
पीड़ित बच्ची की पहचान बड़हरिया थाना (Siwan Badharia Police Station) क्षेत्र के जनटोहिया गांव में रहने वाले एसानुलहक की दो साल की पुत्री आलिया के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जनटोहिया गांव में शुक्रवार को घर के अंदर आलिया खेल रही थी. इस दौरान पागल कुत्ते ने घर में घुसकर बच्ची पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद बच्ची चीख-पुकार करने लगी. जबके बाद घर वाले और आसपास के लोग पहूंचे और बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया. लेकिन कुत्ते के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
इस घटना के बाद सारे ग्रामीणों ने मिलकर उस कुत्ते को गांव में घेरकर एक खेत में लाठी डंडों से मार डाला. ग्रामीणों के अनुसार, पागल कुत्ता एक दिन पहले भी गांव के मवेशी को भी काटकर घायल कर दिया था. घायल बच्ची के परिजनों के मुताबिक, कुत्ते ने मासूम के सिर और गाल नोंच दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद बच्ची को खतरे से बाहर बताया है. जिसके बाद बच्ची को परिजनों ने घर लाया.
यह भी पढ़ें - बांका: पागल कुत्ते ने 13 लोगों को काट कर किया जख्मी
यह भी पढ़ें - पालतू कुत्ते को लेकर विवाद में कैंची घोपकर युवक की हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP