ETV Bharat / state

राम-जानकी पथ परियोजना को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक - DM review meeting

डीएम अमित कुमार पांडे ने अपने कार्यालय कक्ष में राम-जानकी पथ परियोजना के भू-अर्जन हेतु समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने गठित त्रिसदस्यीय जांच दल को 28 फरवरी तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर अगली बैठक के पहले सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया.

DM held review meeting in Siwan
DM held review meeting in Siwan
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:04 AM IST

सीवान: राम-जानकी पथ परियोजना के भू-अर्जन के लिए जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने अपने कार्यलय कक्ष में समीक्षा बैठक की. इस दौरान संबंधित अंचलों के अंचल अधिकारी, जिला अवर निबंधक, उप-समाहर्ता, भूमि सुधार और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित परियोजना से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ते मामले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी, मास्क चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश

बैठक के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राम जानकी पथ परियोजना अंतर्गत भू-अर्जन से संबंधित शपथ पत्र का कार्य लगभग समाप्त हो गया है. मृत जमाबंदीदारों के परिजनों द्वारा दाखिल-खारिज हेतु प्राप्त आवेदनों को नियमानुकूल सम्यक जांच कर ऑनलाइन करना शेष है. इसके अलावे भूमि के किस्म पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण निर्धारित अवधि के भीतर अपेक्षित है.

जिलाधिकारी ने राम जानकी पथ परियोजना से संबंधित भू-अर्जन के मामले में अब तक की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया. वहीं, गठित त्रिसदस्यीय जांच दल को 28 फरवरी तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर अगली बैठक के पहले सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें - दरभंगा: हर खेत में पानी पहुंचाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश

जांच प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने पारदर्शी व्यवस्था के तहत भूमि के किस्म के निर्धारण पर प्राप्त आपत्तियों का संयुक्त जांच अपर समाहर्ता, जिला अवर निबंधक एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी और भूमि सुधार, उप समाहर्ता इस कार्य मे सहयोग करेंगे और जांच में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने संयुक्त जांच दल को 7 मार्च तक प्राप्त आपत्तियों का भौतिक सत्यापन करते हुए जांच प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया.

सीवान: राम-जानकी पथ परियोजना के भू-अर्जन के लिए जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने अपने कार्यलय कक्ष में समीक्षा बैठक की. इस दौरान संबंधित अंचलों के अंचल अधिकारी, जिला अवर निबंधक, उप-समाहर्ता, भूमि सुधार और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित परियोजना से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ते मामले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी, मास्क चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश

बैठक के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राम जानकी पथ परियोजना अंतर्गत भू-अर्जन से संबंधित शपथ पत्र का कार्य लगभग समाप्त हो गया है. मृत जमाबंदीदारों के परिजनों द्वारा दाखिल-खारिज हेतु प्राप्त आवेदनों को नियमानुकूल सम्यक जांच कर ऑनलाइन करना शेष है. इसके अलावे भूमि के किस्म पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण निर्धारित अवधि के भीतर अपेक्षित है.

जिलाधिकारी ने राम जानकी पथ परियोजना से संबंधित भू-अर्जन के मामले में अब तक की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया. वहीं, गठित त्रिसदस्यीय जांच दल को 28 फरवरी तक प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर अगली बैठक के पहले सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें - दरभंगा: हर खेत में पानी पहुंचाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश

जांच प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने पारदर्शी व्यवस्था के तहत भूमि के किस्म के निर्धारण पर प्राप्त आपत्तियों का संयुक्त जांच अपर समाहर्ता, जिला अवर निबंधक एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी और भूमि सुधार, उप समाहर्ता इस कार्य मे सहयोग करेंगे और जांच में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने संयुक्त जांच दल को 7 मार्च तक प्राप्त आपत्तियों का भौतिक सत्यापन करते हुए जांच प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.