ETV Bharat / state

होली को लेकर डीएम ने किया वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश - जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने की बैठक

होली को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने समारहरणालय सभागार में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार होली और शब-ए-बरात का त्योहार पंचायत चुनाव के सरगर्मियों के मध्य मनाये जाने की संभावना है. वहीं, इस वर्ष होली के त्योहार पर डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी. आदेश के अवहेलना पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

DM and SP held review meeting regarding Holi festival
DM and SP held review meeting regarding Holi festival
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:33 AM IST

सिवान: सोमवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष के साथ होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित संयुक्त समीक्षा बैठक किया. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार होली और शब-ए-बरात का त्योहार पंचायत चुनाव के सरगर्मियों के मध्य मनाये जाने की संभावना है. नतीजतन पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार के संभावित असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष सतर्कता अपेक्षित होगी.

यह भी पढ़ें - CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष 20 मार्च के पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में दोनों सम्प्रदाय के गणमान्य और प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल करते हुए शांति समिति का बैठक कर लेंगे. यदि आवश्यक हो तो निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाय. सरकार की स्पष्ट मंशा है कि हर स्थिति में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.

DM and SP held review meeting
डीएम ने किया वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक

वहीं, इस वर्ष होली के त्योहार पर डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी ने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, सिवान सदर और महराजगंज को अपने क्षेत्र अंतर्गत डीजे संचालकों को सूचीबद्ध करते हुए आहूत अनुमंडलीय शांति समिति में इस आशय की स्पष्ट जानकारी दी जाए. आदेश के अवहेलना पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - SP ऑफिस पहुंचे IG ने किया वार्षिक समीक्षा, दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 14 दिनों के अंदर अग्निशमन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए नगर परिषद के अतिरिक्त पूर्व के तीन नगर पंचायतों और 6 नवसृजित नगर पंचायतों के बड़ी दुकानों खासकर कपड़े के दुकानों सहित बैंको का फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया. अग्निशमन पदाधिकारी, अग्निशमन वाहनों को पूरी तैयारी में रखेंगे ताकि अल्प सूचना पर उनका उपयोग किया जा सके.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली और शब-ए-बरात का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो. इसके लिए सभी थानाध्यक्ष त्योहार के पूर्व आसूचना संग्रह करते हुए सभी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर समीक्षा कर लेंगे. साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में सतत गतिशील रहेंगे. भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थल पर बज रहे अश्लील गानों को सख्ती से रोका जाय. उन्होंने कहा कि मद्य गोदामों का सत्यापन कर उन पर निगरानी रखी जाय. साथ ही त्योहार को लेकर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस- पब्लिक बैठक, ट्रैफिक व्यवस्था पर भी आवश्यक निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें - ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा, डीएम ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश

जिला स्तर पर आम नागरिकों के किसी भी समस्या के समाधान हेतु कोई भी व्यक्ति किसी भी समय पर जिला नियंत्रण कक्ष के दुरभाष संख्या 06154 242000 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. फायर सर्विस के लिए मोबाइल संख्या 7488573948 निर्धारित है.

सिवान: सोमवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष के साथ होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित संयुक्त समीक्षा बैठक किया. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार होली और शब-ए-बरात का त्योहार पंचायत चुनाव के सरगर्मियों के मध्य मनाये जाने की संभावना है. नतीजतन पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार के संभावित असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष सतर्कता अपेक्षित होगी.

यह भी पढ़ें - CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष 20 मार्च के पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में दोनों सम्प्रदाय के गणमान्य और प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल करते हुए शांति समिति का बैठक कर लेंगे. यदि आवश्यक हो तो निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाय. सरकार की स्पष्ट मंशा है कि हर स्थिति में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.

DM and SP held review meeting
डीएम ने किया वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक

वहीं, इस वर्ष होली के त्योहार पर डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी ने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, सिवान सदर और महराजगंज को अपने क्षेत्र अंतर्गत डीजे संचालकों को सूचीबद्ध करते हुए आहूत अनुमंडलीय शांति समिति में इस आशय की स्पष्ट जानकारी दी जाए. आदेश के अवहेलना पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - SP ऑफिस पहुंचे IG ने किया वार्षिक समीक्षा, दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 14 दिनों के अंदर अग्निशमन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए नगर परिषद के अतिरिक्त पूर्व के तीन नगर पंचायतों और 6 नवसृजित नगर पंचायतों के बड़ी दुकानों खासकर कपड़े के दुकानों सहित बैंको का फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया. अग्निशमन पदाधिकारी, अग्निशमन वाहनों को पूरी तैयारी में रखेंगे ताकि अल्प सूचना पर उनका उपयोग किया जा सके.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली और शब-ए-बरात का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो. इसके लिए सभी थानाध्यक्ष त्योहार के पूर्व आसूचना संग्रह करते हुए सभी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर समीक्षा कर लेंगे. साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में सतत गतिशील रहेंगे. भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थल पर बज रहे अश्लील गानों को सख्ती से रोका जाय. उन्होंने कहा कि मद्य गोदामों का सत्यापन कर उन पर निगरानी रखी जाय. साथ ही त्योहार को लेकर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस- पब्लिक बैठक, ट्रैफिक व्यवस्था पर भी आवश्यक निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें - ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा, डीएम ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश

जिला स्तर पर आम नागरिकों के किसी भी समस्या के समाधान हेतु कोई भी व्यक्ति किसी भी समय पर जिला नियंत्रण कक्ष के दुरभाष संख्या 06154 242000 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. फायर सर्विस के लिए मोबाइल संख्या 7488573948 निर्धारित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.