ETV Bharat / state

सिवान में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, भयमुक्त होकर बाजारों में उमड़ रही लोगों की भीड़

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था. वहीं, अब सरकार की ओर से ही अनलॉक 1.0 लागू हो चुका है. जिसके बाद से लोग कोरोना को भूलकर बजारों में भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं.

मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 4:00 PM IST

सिवान: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, बिहार भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूमते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि सिवान में गुरुवार के दिन 11 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 114 हो गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
वहीं, दूसरी ओर सरकार की ओर से अनलॉक 1.0 लागू हो चुका है. धीरे-धीरे दुकानें खुल रही हैं, महीनों से घर में बंद लोगों की भीड़ अब बाजारों में देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि सिवान में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें बड़हरिया के 6, जीरादेई के 4 और रघुनाथपुर के 1 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं. जिला प्रशासन की ओर से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उनकी रिपोर्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बड़हरिया के 13 पंचायतों को भी सील कर दिया गया है.

siwan
मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा

बाजारों में बढ़ रही लोगों की भीड़
एक तरफ सिवान के बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. बाज़ारों में पहुंचने वाले लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. लगतार बढ़ रही भीड़ के कारण आगे की स्थिति और भी भयावह हो सकती है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से लोगों को विशेष सुरक्षा बरतने की हिदायत दी जा रही है.

सिवान: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, बिहार भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूमते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि सिवान में गुरुवार के दिन 11 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 114 हो गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
वहीं, दूसरी ओर सरकार की ओर से अनलॉक 1.0 लागू हो चुका है. धीरे-धीरे दुकानें खुल रही हैं, महीनों से घर में बंद लोगों की भीड़ अब बाजारों में देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि सिवान में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें बड़हरिया के 6, जीरादेई के 4 और रघुनाथपुर के 1 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं. जिला प्रशासन की ओर से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उनकी रिपोर्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बड़हरिया के 13 पंचायतों को भी सील कर दिया गया है.

siwan
मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा

बाजारों में बढ़ रही लोगों की भीड़
एक तरफ सिवान के बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. बाज़ारों में पहुंचने वाले लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. लगतार बढ़ रही भीड़ के कारण आगे की स्थिति और भी भयावह हो सकती है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से लोगों को विशेष सुरक्षा बरतने की हिदायत दी जा रही है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.