सिवान: कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. लेकिन जिले में अपराधी इससे अलग बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इमनौली गांव में मामूली विवाद में अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
बता दें कि मृतक युवक की पहचान विशाल कुमार शर्मा के रूप में की गई है. जबकि घायल धनंजय शर्मा हैं. गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
बताया जाता है कि विशाल कुमार शर्मा का गांव के ही किसी युवती से प्रेम प्रसंग का मामला था. जिसको लेकर युवती के परिजनों से विवाद हुआ और इसी विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. लेकिन पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.
गांव में पुलिस कर रही कैंप
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद से गांव में दो गुटों में तनाव व्याप्त है. जिस कारण से पुलिस गांव में कैंप कर रही है.