ETV Bharat / state

'शहाबुद्दीन के सिवान' में फिर खौफनाक वारदात, टाटा मोटर्स के ब्रांच मैनेजर को मारी गोली - etv live

सिवान में एक और खौफनाक घटना घटी है. शहर के टाटा मोटर्स के ब्रांच मैनेजर को अपराधियों ने गोली मार दी है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

गोली मारी
गोली मारी
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 10:40 PM IST

सिवानः बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में बेखौफ अपराधियों ने टाटा मोटर्स के ब्रांच मैनेजर को गोली मार दी है. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल मैनेजर की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी स्व. धर्मराज शुक्ला के पुत्र अमितोष कुमार के रूप में हुई है. वे वर्तमान में सिवान शहर के महदेवा में रहते हैं. शहर के टाटा मोटर्स में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें - सिवान में स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली

घायल ब्रांच मैनेजर ने बताया कि वे आज धनतेरस के दिन होने पर अपने ऑफिस में लेट तक कार्य कर रहे थे. कार्य समाप्त होने पर वो देर शाम अपने ऑफिस कर्मचारी और धनौती थाना क्षेत्र के बदली गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय के पुत्र शुभम पांडेय के साथ घर लौट रहे थे. तभी चांप ढाला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया. इस दौरान अपराधियों ने उससे बाइक और बैग लूटने का प्रयास किया.

देखें वीडियो

मैनेजर अमितोष ने बताया कि इसके बाद वो अपनी बाइक तेजी में भगाने लगे. तभी अपराधियों ने पीछे से एक गोली चलाई लेकिन मैनेजर को गोली नहीं लगी. लेकिन फिर भी वे बाइक लेकर भागते रहे. तब तक अपराधियों ने उस पर दूसरी गोली चला दी, जो उसे लग गयी. इसके बाद वे और उसके साथी शुभम पांडेय बाइक से गिर गए. जिससे शुभम भी घायल हो गए.

घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. संध्या गश्ती कर रहे सराय ओपी थानाध्यक्ष तनवीर आलम भी गोलियों की आवाज के बाद अपराधियों के पीछे भागे, लेकिन अपराधी फरार हो गए.

यह भी पढ़ें - बेटे के अपहरण का केस नहीं उठाने पर पिता को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

सिवानः बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में बेखौफ अपराधियों ने टाटा मोटर्स के ब्रांच मैनेजर को गोली मार दी है. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल मैनेजर की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी स्व. धर्मराज शुक्ला के पुत्र अमितोष कुमार के रूप में हुई है. वे वर्तमान में सिवान शहर के महदेवा में रहते हैं. शहर के टाटा मोटर्स में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें - सिवान में स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली

घायल ब्रांच मैनेजर ने बताया कि वे आज धनतेरस के दिन होने पर अपने ऑफिस में लेट तक कार्य कर रहे थे. कार्य समाप्त होने पर वो देर शाम अपने ऑफिस कर्मचारी और धनौती थाना क्षेत्र के बदली गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय के पुत्र शुभम पांडेय के साथ घर लौट रहे थे. तभी चांप ढाला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया. इस दौरान अपराधियों ने उससे बाइक और बैग लूटने का प्रयास किया.

देखें वीडियो

मैनेजर अमितोष ने बताया कि इसके बाद वो अपनी बाइक तेजी में भगाने लगे. तभी अपराधियों ने पीछे से एक गोली चलाई लेकिन मैनेजर को गोली नहीं लगी. लेकिन फिर भी वे बाइक लेकर भागते रहे. तब तक अपराधियों ने उस पर दूसरी गोली चला दी, जो उसे लग गयी. इसके बाद वे और उसके साथी शुभम पांडेय बाइक से गिर गए. जिससे शुभम भी घायल हो गए.

घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. संध्या गश्ती कर रहे सराय ओपी थानाध्यक्ष तनवीर आलम भी गोलियों की आवाज के बाद अपराधियों के पीछे भागे, लेकिन अपराधी फरार हो गए.

यह भी पढ़ें - बेटे के अपहरण का केस नहीं उठाने पर पिता को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.