सिवान: सिवान में लूट के दरमियान गोलीबारी में एक महिला घायल हो गई है. मामला जीबी नगर तरवा थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चांडी बाजार पर विकास सोनी नामक ज्वेलरी की दुकान पर अचानक हथियारों से लैस होकर अपराधी घुसे और लूटने का प्रयास करने लगे. चाबी नहीं मिलने के कारण लूट में असफल होने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, जिससे वहां भगदड़ की स्थिति मच गई और बगल की दुकान में खड़ी एक महिला को पैर में गोली लग गई.
पढ़ें- Chapra Crime News: छपरा में बड़ी वारदात, SBI ATM काटकर 15 लाख की चोरी
लूट के दौरान गोलीबारी में 1 महिला गिरफ्तार: आसपास के लोग महिला को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल महिला की पहचान जरीना खातुन जो तरवारा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव की रहने वाली है. आपको बता दें कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के मुखिया पति इम्तियाज अली आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बताया कि चांडी बाजार पर आकाश सोनी के यहां हथियार से लैस अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश की थी.
"तिजोरी की चाबी नहीं मिलने पर अपराधियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. लूट में नाकाम रहने पर गोलीबारी करने लगे जिसमें एक महिला को पैर में गोली लगी है. वह मेरे ही गांव की है जिसकी पहचान जरीना खातुन के रूप में हुई है."- इम्तियाज अली,मुखिया पति
क्या कहती है पुलिस: थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि "तरवारा थाना क्षेत्र के बाजार पर 2- 3 की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी आए और आकाश सोनी की दुकान को लूटने का प्रयास कर ही रहे थे, तब तक किसी अपराधी से फायरिंग हो गई और महिला के पैर में गोली लग गई. आगे की जांच पुलिस कर रही है."