सिवान: बिहार के सिवान में लूट, हत्या और डकैती का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां हथियार से लैस अपराधियों ने बैंककर्मी से 27 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों ने कर्मी को पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया है. उसके बाद हथियार लहराते हुए अपराधी फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Siwan Loot: बंधन बैंक कर्मी से 1 लाख 20 हजार की लूट, 3 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
सिवान में 27 हजार की लूट: घायल बंधन बैंक कर्मी के कलेक्शन ब्वाय की पहचान विजय कुमार राम के रूप में की गई है. यह घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के कब्रिस्तान के पास हुई है. बंधन बैंक कर्मी कलेक्शन ब्वाय रोज की तरह प्रतापपुर गांव के आसपास क्षेत्र से कलेक्शन करके सिवान लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने उसे रोक लिया और कलेक्शन किए हुए पैसे लूट लिये.
पिस्तौल की बट से मारकर किया घायल: बंधन बैंककर्मी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने और पिस्टल की बट से सिर पर मार कर जख्मी कर दिया. बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घायल बंधन बैंककर्मी को घायल देखकर आसपास के लोग पहुंचे. लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सिवान अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां बंधन बैंककर्मी का इलाज चल रहा है.
"हथियार के बल पर बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी से 27000 रुपये लूटकर फरार हो गये. पिस्टल की बट से अपराधियों ने मारकर कर घायल कर दिया है. जिसका इलाज सिवान से अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है." -विजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष