सिवान( बसंतपुर): जिले में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में 3 नवंबर को है. ऐसे में लोग अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर पहुंचे और अपने वोट का प्रयोग करें इसको लेकर चुनाव आयोग पूरा प्रयास कर रही है. जिले में लगातार जागरुकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है.
कोरोना को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है. ताकि लोग कोरोना से भयमुक्त होकर मतदान कर सके. इसको लेकर आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए किए गए विशेष इंतजामों की जानकारी दी जा रही है. इसी के तहत स्कूली बच्चों के तरफ से कभी पेंटिंग के माध्यम से तो कभी मेहंदी कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
लोगों को जागरुक करने को लेकर बच्चों ने निकाली रैली
इसी क्रम में शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूली बच्चों ने एक रैली निकाली और मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया. इस मौके पर जमुना प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी ने बताया कि आज देश कई तरह के दिक्कतों से गुजर रहा है. कहीं कोरोना तो कहीं बाढ़ की समस्या है. ऐसे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. ताकि हम अपने मत का प्रयोग कर एक सशक्त और अच्छी सरकार बना सके. इसलिए जरूरी है कि हर नागरिक अपने मतों का प्रयोग करें. इन्हीं सब को देखते हुए हम लोगों ने आज एक जागरूकता रैली निकाली है.