सिवानः पूरी दुनिया में खौफ पैदा करने वाले कोरोना वायरस का असर अब चिकन व्यवसाय पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के खौफ के कारण लोग चिकन नहीं खरीद रहे हैं. जिससे चिकन व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
चिकन की बिक्री में आई कमी
दुकानदार बताते हैं कि पहले चिकन 180 से 200 रुपये किलो तक बिकता था. लेकिन अब जब से चिकन खाने के कारण कोरोना वायरस होने की अफवाह फैलाई गई है, तब से चिकन की बिक्री में बहुत कमी आई है. अब चिकन 60 रुपये किलो तक बेचना पड़ रहा है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
कोरोना की अफवाह से चिकन व्यवसाईयों को नुकसान
वहीं, चिकन खरीद रहे एक व्यक्ति ने बताया कि चिकन की कीमत कम होने से उन्हें काफी फायदा मिल रहा है. कोरोना के कारण जो चिकन का रेट घटा हुआ है, उससे आधे से कम दामों पर चिकन मिल रहा है. जिसके कारण वे सब्जी की जगह चिकन ही खा रहे हैं. कोरोना की अफवाह से उन्हें काफी फायदा हुआ.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि ये सब अभी तक तो अफवाह ही है, क्योंकि अभी तक ऐसी कोई शिकायत या जानकारी नहीं मिली है. जिसमें ये बताया गया कि चिकन खाने से कोरोना वायरस फैल रहा है.