सिवान: बिहार के सिवान जिले के रहने वाले BSF जवान भोला सिंह का इलाज के दरमयान (BSF Jawan Died In Delhi During Treatment) निधन हो गया. आज यानी 15 नवंबर को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा है. बीएसएफ जवान पंजाब बार्डर पर ड्यूटी पर तैनात थे और कुछ माह से गम्भीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां उनका निधन हो गया. BSF जवान जीरादेई थाना क्षेत्र के छितनपुर के रहने वाले स्वर्गीय अमर सिंह के 40 वर्ष के बड़े पुत्र आशुतोष कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह हैं. जिनकी ड्यूटी पंजाब बॉर्डर पर थी और वहीं वो बीमार पड़ गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ट्रेन की चपेट में आने से BSF जवान की मौत, वीडियो वायरल
BSF जवान की मौत : मृतक बीएसएफ जवान आशुतोष सिंह के परिजनों ने बताया कि वह किडनी की गम्भीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी ड्यूटी पंजाब में थी, लेकिन बीमारी काफी बढ़ जाने की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा था. तभी इलाज के दरम्यान बीएसएफ जवान का निधन हो गया. जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. मृतक जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो उनकी एक झलक पाने के लिए गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी.
किडनी की बीमारी से ग्रसित थे BSF जवान : बीएसफ जवान आशुतोष कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह की ड्यूटी पंजाब में थी. वहीं वो बीमार पड़े और दिल्ली में आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर को बड़े सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. मृतक आशुतोष कुमार सिंह चार भाई में सबसे बड़े भाई थे और उनको एक पुत्र एवं एक लड़की है. पुत्र का नाम आकाश कुमार उम्र 17 वर्ष और पुत्री का नाम लक्ष्मी कुमारी 19 वर्ष है. निधन के बाद परिजनों को काफी बड़ा सदमा लगा है. उनकी पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.