सिवान: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विनय शर्मा नाम का एक ड्रग पेडलर (drug peddler) टोडापुर गांव इंद्रपुरी में किसी से मिलने आएगा. पुलिस ने सूचना के आधार पर टोडापुर गांव के पास अपना जाल बिछाया और विनय शर्मा को पकड़ लिया है. विनय के पास से 21 किलोग्राम गांजा मिला है. बिनय शर्मा सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड स्थित चांप टोला जीतपट्टी गांव का रहने वाला है. भोजपुरी गायक और ड्रग पेडलर विनय शर्मा को पकड़ने के लिए नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector of Narcotics Department) संदीप, एएसआई करण सिंह, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, हेड कांस्टेबल विजय सिंह और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई.
गांजा किसे बेचने आया था, पुलिस कर रही पूछताछ : इस संबंध में इंद्रपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस गिरफ्तार भोजपुरी गायक और ड्रग पेडलर विनय शर्मा से यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की खेप उसके पास कहां से आई और वह इस खेप को किसे बेचने के लिए यहां आया हुआ था.
ये भी पढ़ें :- भागलपुर: देवर-भाभी मिलकर करते थे तस्करी, 22 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
यू ट्यूब पर हैं कई भोजपुरी गाने : पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इस गांजे की तस्करी में कौन-कौन से लोग शामिल हैं. बता दें कि गिरफ्तार ड्रग पेडलर और भोजपुरी गायक विनय शर्मा के यूट्यूब पर कई गाने हैं और क्षेत्र के लोग अब तर उसे सिर्फ गायक के रूप में ही जानते थे. जिसे पुलिस ने 21 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें :- जहानाबाद से पांच तस्कर 44 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार