सिवान: बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है सिवान से जहां अपराधियों ने BDO के ड्राइवर को गोली मारी दी है. अपराधियों ने ड्राइवर के बेटे को भी अपना निशाना बनाया है. दोनों गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
BDO के ड्राइवर को मारी गोली
पूरी वारदात जिले के हुसैनगंज थाना इलाके की है. जहां सरैया इलाके में अपराधियों ने हुसैनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा प्रसाद के ड्राइवर को गोली मार दी है. उसके बेटे पर भी हमला किया गया है. दोनों गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है.
ड्राइवर के घायल बेटे ने बताया
मेरे पिता प्रखंड विकास पदाधिकारी के ड्राइवर है, वो एक मीटिंग में थे कोई साधन न होने पर उन्होने मुझे बाईक लेकर बुलाया. मै उनको लेकर आ रहा था रास्ते में सरैया मोड़ पर दो अपराधी बाईक लेकर खड़े थे. दोनों अपराधी हमलोगों को रोककर गोली चलाने लगे. गोली लगते ही हमलोग गिर गए और अपराधी भाग गए.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हुसैनगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.