ETV Bharat / state

सिवान में लूटपाट का विरोध करने पर बाराती को मारी गोली, मौके पर मौत - सिवान में हत्या

सिवान में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली एक बाराती की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद बारात में अफरातफरी मच गयी. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान
सिवान
author img

By

Published : May 20, 2022, 11:06 PM IST

सीवान/महाराजगंजः जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलउ गांव के समीप अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर बाराती में शामिल युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के नेरुआ गांव निवासी संजय साह का पुत्र सागर साह के रूप में हुई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेरूआ गांव निवासी राजेंद्र मिश्र के पुत्र की बारात सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के गजियापुर जा रही थी. रात्रि के करीब 9 बजे तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ गांव के मुखिया चिमनी के समीप बारात की एक कार को रोककर महिलाओं से लूटपाट कर रहे थे.

पीछे से अपने साथी के साथ बाइक से आ रहे सागर साह ने रुककर अपराधियों का विरोध करना शुरू कर दिया. अपराधियों का विरोध करने पर एक अपराधी ने सागर साह पर फायर झोंक दिया. अपराधी जब लूटपाट कर चले गए तब स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सागर साह को उपचार के लिए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई.

परिजनों ने बताया कि बाराती महिलाओं से अपराधियों ने चार मोबाइल फोन, कीमती आभूषण और लगभग 20 से 25 हजार रुपए लूट गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तथा मामले की तहकीकात करने में जुट गई. लोगों का आरोप है कि घटनास्थल के समीप रहने वाले नट समाज के युवकों ने घटना को अंजाम दिया है.
आपको बता दें की बरात जाने के क्रम में अपराधियों ने गाड़ी रुकवाकर महिलाओं से लूटपाट शुरू करदी इसका विरोध करने पर अपराधी ने सागर साह नामक व्यक्ति को गोली मार दी जिस से उसकी मौत मौके पर ही हो गई है.

पढ़ें: सिवान में कलेक्शन एजेंट से 5.17 लाख की लूट, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीवान/महाराजगंजः जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलउ गांव के समीप अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर बाराती में शामिल युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के नेरुआ गांव निवासी संजय साह का पुत्र सागर साह के रूप में हुई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेरूआ गांव निवासी राजेंद्र मिश्र के पुत्र की बारात सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के गजियापुर जा रही थी. रात्रि के करीब 9 बजे तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ गांव के मुखिया चिमनी के समीप बारात की एक कार को रोककर महिलाओं से लूटपाट कर रहे थे.

पीछे से अपने साथी के साथ बाइक से आ रहे सागर साह ने रुककर अपराधियों का विरोध करना शुरू कर दिया. अपराधियों का विरोध करने पर एक अपराधी ने सागर साह पर फायर झोंक दिया. अपराधी जब लूटपाट कर चले गए तब स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सागर साह को उपचार के लिए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई.

परिजनों ने बताया कि बाराती महिलाओं से अपराधियों ने चार मोबाइल फोन, कीमती आभूषण और लगभग 20 से 25 हजार रुपए लूट गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तथा मामले की तहकीकात करने में जुट गई. लोगों का आरोप है कि घटनास्थल के समीप रहने वाले नट समाज के युवकों ने घटना को अंजाम दिया है.
आपको बता दें की बरात जाने के क्रम में अपराधियों ने गाड़ी रुकवाकर महिलाओं से लूटपाट शुरू करदी इसका विरोध करने पर अपराधी ने सागर साह नामक व्यक्ति को गोली मार दी जिस से उसकी मौत मौके पर ही हो गई है.

पढ़ें: सिवान में कलेक्शन एजेंट से 5.17 लाख की लूट, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.