सिवान: बिहार के सिवान में तमंचे पर डिस्को (Dance With Weapons In Siwan) करने का मामला सामने आया है. जहां बर्थडे पार्टी में तमंचे पर रातभर डांस चलता रहा लेकिन पुलिस को जानकारी नहीं हुई. पूरी रात बार बालाएं अश्लील गीत पर अवैध हथियार के साथ डांस करती रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है. शुक्रवार से यह वीडियो वायरल हो रहा है. हथियार के साथ आर्केस्ट्रा में तमंचे के साथ डांस का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में लालीपाप लागे लू.. पर जमकर ठांय-ठांय, मोतिहारी में ‘तमंचे पे डिस्को’ का VIDEO वायरल
सिवान में तमंचे पर डिस्को : घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत के बेलही गांव की है. बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी पर (Birthday Party Celebration) आयोजकों के द्वारा अपने दरवाजे पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था. जिसमें डांसर्स द्वारा भोजपुरी गीत बाबू साहेब के ह टोला खोललो पर केश ना होला पर पूरी रात अश्लील ठुमके लगाएं गए. वीडियो में तीन युवा मौजूद हैं जो डांसर को हथियार पकड़ा कर कानून को ताक पर रखते हुए मस्तमगन होकर झूमते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ युवा स्टेज के नीचे मोबाइल से उनका वीडियो शूट कर रहे हैं. गौरतलब है कि सिवान में भोजपुरी गानों पर हथियर के साथ डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कानून से बेखौफ इस तरह की वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. जिस पर कानूनी कार्रवाई भी हुई है.
'किसी के माध्यम से इस वीडियो के बारे में अवगत कराया गया है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला सही पाए जाने के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई होगी.' - कुमार वैभव, थानाध्यक्ष