ETV Bharat / state

Siwan News: बालासोर ट्रेन हादसे में हुई थी मौत, 50 दिन बाद हुई शव की पहचान - Odisha Train Tragedy

उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसा के 50 दिन बाद सिवान के एक सख्स के शव की पहचान हुई है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद शव की पहचान हुई. प्रशासन ने शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने उड़ीसा में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

बालासोर ट्रेन हादसे के 50 दिन बाद शव की पहचान
बालासोर ट्रेन हादसे के 50 दिन बाद शव की पहचान
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 9:21 AM IST

सिवान: बालासोर ट्रेन हादसा के शिकार हुए सिवान के एक व्यक्ति का शव 50 दिन बाद मिला है. मृतक दरौंदा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान जिले के दरौदा थाना क्षेत्र के रहने वाले उपेंद्र कुमार शर्मा के रूप में की गई है. करीब 50 दिन बाद शव की पहचान हुई. जिसके बाद प्रशासन की ओर से परिवार वालों को शव सुपूर्द कर दिया गया. परिजनों ने उड़ीसा में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

ये भी पढ़ें- Odisha Train Tragedy: नरकटियागंज के एक ही परिवार के दो मजदूरों की मौत, बेटे-पोते को खो चुकी मैना देवी का रो-रोकर बुरा हाल

बालासोर हादसे के 50 दिन बाद हुई शव की पहचान: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी उपेंद्र कुमार शर्मा 2 जून को उड़ीसा-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन में सफर कर रहा था. तभी उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना हो गई. जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सैकड़ों लोग ट्रेन हादसे में घायल हो गए थे. इसी ट्रेन हादसे में सिवान के उपेंद्र कुमार शर्मा की भी मौत हो गई थी. बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से ही उपेंद्र कुमार शर्मा के परिजन लगातार शव और मुआवजा की मांग कर रहे थे.

परिजनों ने उड़ीसा में ही कर दिया अंतिम संस्कार: घटना के करीब 50 दिन बाद रेलवे ने उपेंद्र कुमार शर्मा के शव को कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया. रेलवे ने उपेंद्र कुमार शर्मा के परिजनों से डीएनए सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा. जहां से रिपोर्ट आने के बाद शव की पहचान की गई. जिसके बाद शव को सौंपा गया. 50 दिन होने के कारण शव काफी सड़ गया था. जिसके चलते परिजनों ने उड़ीसा में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. आपको बता दें कि उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे के शिकार व्यक्तियों के परिजन अभी भी शव के लिए खोजबीन करने करने में जुटे हैं.

सिवान: बालासोर ट्रेन हादसा के शिकार हुए सिवान के एक व्यक्ति का शव 50 दिन बाद मिला है. मृतक दरौंदा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान जिले के दरौदा थाना क्षेत्र के रहने वाले उपेंद्र कुमार शर्मा के रूप में की गई है. करीब 50 दिन बाद शव की पहचान हुई. जिसके बाद प्रशासन की ओर से परिवार वालों को शव सुपूर्द कर दिया गया. परिजनों ने उड़ीसा में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

ये भी पढ़ें- Odisha Train Tragedy: नरकटियागंज के एक ही परिवार के दो मजदूरों की मौत, बेटे-पोते को खो चुकी मैना देवी का रो-रोकर बुरा हाल

बालासोर हादसे के 50 दिन बाद हुई शव की पहचान: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी उपेंद्र कुमार शर्मा 2 जून को उड़ीसा-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन में सफर कर रहा था. तभी उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना हो गई. जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सैकड़ों लोग ट्रेन हादसे में घायल हो गए थे. इसी ट्रेन हादसे में सिवान के उपेंद्र कुमार शर्मा की भी मौत हो गई थी. बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से ही उपेंद्र कुमार शर्मा के परिजन लगातार शव और मुआवजा की मांग कर रहे थे.

परिजनों ने उड़ीसा में ही कर दिया अंतिम संस्कार: घटना के करीब 50 दिन बाद रेलवे ने उपेंद्र कुमार शर्मा के शव को कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया. रेलवे ने उपेंद्र कुमार शर्मा के परिजनों से डीएनए सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा. जहां से रिपोर्ट आने के बाद शव की पहचान की गई. जिसके बाद शव को सौंपा गया. 50 दिन होने के कारण शव काफी सड़ गया था. जिसके चलते परिजनों ने उड़ीसा में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. आपको बता दें कि उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे के शिकार व्यक्तियों के परिजन अभी भी शव के लिए खोजबीन करने करने में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.