सिवान: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन केंद्रों पर प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. नामांकन केंद्र पर काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में एक प्रत्याशी हाथों में हथकड़ी लगाये गया जेल से सीधे सिवान (Siwan) के ब्लॉक ऑफिस पहुंचा और नामांकन पत्र भरा. इस प्रत्याशी का नाम शेख अबरे आलम है.
ये भी पढ़ें: सिवान में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के बाहुबली मुखिया प्रत्याशी शेख अबरे आलम जेल से नामांकन करने हसनपुरा ब्लॉक पहुंचें. अबरे आलम को रविवार को गया जेल से सिवान लाया गया. सोमवार को उन्होंने हसनपुरा ब्लॉक में मुखिया पद के लिए नामांकन किया.
शेख अबरे अलाम 2019 में पियाउर में हुए एक हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे. 2019 में ही उन्हें सिवान जेल से गया जेल भेज दिया गया था. हत्या केस में वे पिछले 2 वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद हैं. अब उन्होंने पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए प्रतिद्वंद्विता करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: CM नीतीश के पूर्व MLA का 'डर्टी डांस', नर्तकियों संग खूब लचकाई कमर
पहले बाहुबली अबरे आलम की पत्नी यास्मीन आरा 2011 में पियाउर पंचायत की मुखिया बनी थी. 2016 के पंचायत चुनाव में उन्हें अनिल सिंह ने हरा दिया था. पिछले साल कोरोना के चलते अबरे आलम की पत्नी का निधन हो गया. इसके चलते उन्होंने अब खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया और जेल से आकर पर्चा भरा.
ये भी पढ़ें: सिवान में रिटायर्ड शिक्षक से रंगदारी की मांग- 'मास्टर साहब तोहरा से 20 लाख रुपया हमके एक हफ्ता के अंदर चाही...'