ETV Bharat / state

सिवान के लाल का कमाल, BCA अंडर-16 टीम में सेलेक्शन के बाद वड़ोदरा में बिखेरेंगे अपना जलवा - etv bihar news

सिवान जिले के 14 साल के अयान नदीम का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में अंडर 16 के खिलाड़ी के तौर पर हुआ है. जिसके बाद 1 दिसंबर से गुजरात के वड़ोदरा में शुरु हो रहे विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में वो अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

अंडर 16 में हुआ अयान नदीम का चयन
अंडर 16 में हुआ अयान नदीम का चयन
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 11:04 AM IST

सिवान: सिवान के लाल ने कमाल कर दिया है. सिवान के 14 साल के अयान नदीम का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में अंडर 16 के खिलाड़ी (Ayan Nadeem selected in BCA Under 16) के तौर पर हुआ है. जिसके बाद यह युवा खिलाड़ी अब 1 दिसंबर से शुरु हो रहे विजय मर्चेंट टूर्नामेंट (Vijay Merchant Tournament) में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. फिलहाल अयान नदीम आज सुबह पटना से गुजरात के वड़ोदरा के लिए रवाना हो गए है. जहां 1 दिसंबर को वह अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में उनके चयन के बाद पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें- सिवान के लाल ने USA में किया कमाल, होटल के जरिये बनाई अपनी पहचान, जायके से जीता अमेरिकन का दिल

14 साल के अयान ने किया कमाल: इंसान के अंदर अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो वह कुछ भी कर सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सिवान के एमएम कॉलोनी के रहने वाले नदीम इसरार के 14 साल के पुत्र अयान नदीम ने. सिवान के ही कैफ क्रिकेट अकेडमी से क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे अयान का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 16 के खिलाड़ी के तौर पर हुआ है. बताया जा रहा है कि अयान करीब 6 साल से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा था.

ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है अयान : शुरू से ही क्रिकेट प्रेमी रहे अयान की उम्र महज 14 साल है. फिलहाल वह डॉन बोस्को स्कूल के 11th का छात्र है. अयान के पिता पेशे से इलेक्ट्रिक व्यवसायी है. अयान के पिता ने बताया कि शनिवार की शाम बेटे की चयन की जानकारी उन्हें वेबसाइट के माध्यम से पता चला. जिसके बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर है. अयान के सेलेक्शन के बाद दादा की इच्छा थी कि उसका पोता उससे मिलकर अपना पहला मैच खेलने गुजरात जाए. जिसके कारण अयान पहले अपने घर सिवान पहुंचा. जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया. सिवान के बाद अयान पटना एयरपोर्ट से गुजरात के लिए रवाना हो गया.

ये भी पढ़ें- सिवान के लाल ने किया कमाल, आलेख प्रतियोगिता में शामिल 50 हजार प्रतिभागियों में प्राप्त किया 5वां स्थान

सिवान: सिवान के लाल ने कमाल कर दिया है. सिवान के 14 साल के अयान नदीम का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में अंडर 16 के खिलाड़ी (Ayan Nadeem selected in BCA Under 16) के तौर पर हुआ है. जिसके बाद यह युवा खिलाड़ी अब 1 दिसंबर से शुरु हो रहे विजय मर्चेंट टूर्नामेंट (Vijay Merchant Tournament) में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. फिलहाल अयान नदीम आज सुबह पटना से गुजरात के वड़ोदरा के लिए रवाना हो गए है. जहां 1 दिसंबर को वह अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में उनके चयन के बाद पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें- सिवान के लाल ने USA में किया कमाल, होटल के जरिये बनाई अपनी पहचान, जायके से जीता अमेरिकन का दिल

14 साल के अयान ने किया कमाल: इंसान के अंदर अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो वह कुछ भी कर सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सिवान के एमएम कॉलोनी के रहने वाले नदीम इसरार के 14 साल के पुत्र अयान नदीम ने. सिवान के ही कैफ क्रिकेट अकेडमी से क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे अयान का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 16 के खिलाड़ी के तौर पर हुआ है. बताया जा रहा है कि अयान करीब 6 साल से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा था.

ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है अयान : शुरू से ही क्रिकेट प्रेमी रहे अयान की उम्र महज 14 साल है. फिलहाल वह डॉन बोस्को स्कूल के 11th का छात्र है. अयान के पिता पेशे से इलेक्ट्रिक व्यवसायी है. अयान के पिता ने बताया कि शनिवार की शाम बेटे की चयन की जानकारी उन्हें वेबसाइट के माध्यम से पता चला. जिसके बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर है. अयान के सेलेक्शन के बाद दादा की इच्छा थी कि उसका पोता उससे मिलकर अपना पहला मैच खेलने गुजरात जाए. जिसके कारण अयान पहले अपने घर सिवान पहुंचा. जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया. सिवान के बाद अयान पटना एयरपोर्ट से गुजरात के लिए रवाना हो गया.

ये भी पढ़ें- सिवान के लाल ने किया कमाल, आलेख प्रतियोगिता में शामिल 50 हजार प्रतिभागियों में प्राप्त किया 5वां स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.