सिवान: कोरोना और लॉकडाउन ने पहले ही आमजनों की परेशानी काफी बढ़ा रखी है. इस बीच पिछले कई महीनों से जिले में ऑटो ड्राइवर परेशान चल रहे हैं. उनका कहना है कि एजेंटी के नाम पर चार से पांच जगह पैसा लिया जा रहा है, जो उनके लिए काफी मुश्किल की बात है. ऑटो ड्राइवरों की मानें तो जितने का पैसेंजर नहीं हो रहा है उससे अधिक पैसा उनको एजेंट को देना पड़ा है.
ऑटो चालकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण पहले ही रोजगार दिक्कत से चल रहा है. अब एजेंटी के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है. आने वाले समय में अगर ऐसा ही चलता रहा तो ऑटो चालक परिचालन ठप कर देंगे. उनका कहना है कि अगर पैसा बचेगा ही नहीं तो फिर ऑटो चलाने से क्या फायदा ?
शिकायत के बाद भी नहीं हुआ निपटारा
परेशान ऑटो चालकों का कहना है कि कई बार प्रशासन और बड़े अधिकारियों के कहने के बावजूद अभी तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. उन लोगों ने सिवान में ऑटो की हड़ताल भी की थी लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. एंजेटी के नाम पर वसूली इस कदर की जाती है कि रुपये नहीं देने पर मारपीट की नौबत आन पड़ती है.