सिवान: नवरात्र की तैयारी इन दिनों शहर में जोरों से चल रही है. नवरात्र के अवसर पर शक्ति की देवी मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा बनाने में शिल्पकार जुट गए हैं. बंगाल से सिवान आकर कलाकार मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनाने में जुटे हुए हैं. दिन-रात जुटे कारीगर अपनी मेहनत और अपनी कला से मां की प्रतिमा में जान डालने की कोशिश कर रहे हैं. सभी मूर्ति पर कारीगर बारीकी से काम कर रहे हैं.
मूर्ति बनाने के लिए चिकनी मिट्टी का होता है प्रयोग
बंगाल से आए शिल्पकार अर्जुन कुमार प्रजापति ने बताया कि हम 2 महीने पहले से ही नवरात्रि के लिए मूर्ति बनाने में जुट जाते हैं. दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद हम मूर्ति तैयार कर लेते हैं. मूर्ति बनाने के लिए हम चिकनी मिट्टी का प्रयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि मिट्टी के ही सांचे से मां की मूरत बनाई जाती है. इसके साथ ही मां दुर्गा की साड़ी भी जूट के बोरे से बनाया जाता है.
शिल्पकार को नहीं मिलता मन मुताबिक पैसा
शिल्पकार ने बताया कि हम दो हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक की मूर्ति बनाते हैं. हर साल लोग हमारे यहां से मां की प्रतिमा ले जाते हैं. उन्होंने बताया कि चिकनी मिट्टी में रूई और लकड़ी के भूसी को मिलाकर प्रतिमा को तैयार किया जाता है. जिसमें काफी मेहनत लगता है. इसके बावजूद हमें मन मुताबिक पैसे नहीं मिलते हैं. वहीं मूर्ति खरीदने आये अमित सिंह ने बताया कि वो हर साल यहीं मूर्ति खरीदने आते हैं. क्योंकि यहां सुंदर मूर्तियां मिलती हैं. बता दें कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र 29 सितंबर से शुरू हो रही है. वहीं 8 अक्टूबर को विजयदशमी का त्योहार मनाया जाएगा.