सिवानः बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा (Bihar Intermediate Exam 2022) के रिजल्ट में 95% अंक हासिल करने वाली छात्रा आफरीन जहां सिवान जिला टॉपर (Afreen Jahan Siwan District Topper) बनी हैं. वो कॉमर्स संकाय की छात्रा हैं. आफरीन के पिता मो.अब्बास अपनी बेटी की इस कामयाबी से काफी खुश है. घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है. आफरीन ने अपनी इस कामयाबी को कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा बताया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट: आर्ट्स में कटिहार की श्रेया ने लाया 94.2 फीसदी मार्क्स, जानिए कैसा रहा लड़कियों का प्रदर्शन
बिहार में 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12 वीं (इंटर) की परीक्षा 2022 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए. इस परीक्षा में 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किए. इस मौके पर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.
80 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण: बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल तीनों संकायों में मिलाकर 13 लाख 45 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शाामिल हुए थे, जिसमें से 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कला संकाय में जहां 79.53 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 79.81 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं.
विज्ञान संकाय के नतीजे : आनंद किशोर ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के विज्ञान संकाय में कुल 5,67,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,80,065 छात्र तथा 1,87,408 छात्राएं थी. इस संकाय में 2,65,218 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,82,919 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,764 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 4,52,901 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.81 प्रतिशत है.
वाणिज्य संकाय के नतीजे : इसी तरह वाणिज्य संकाय में कुल 60,637 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से कुल 31.353 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 19,035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,417 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 54,805 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 90.38 प्रतिशत है.
कला संकाय के नतीजे: इस साल कला संकाय में कुल 6,97,086 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 1,55,458 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जबकि 3,08,611 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 90,350 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. कला संकाय में कुल 5,54,419 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.53 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
बिहार ने लगातार चौथे साल बनाया रिकार्ड : आनंद किशोर ने कहा कि कला संकाय में गोपालगंज के रहने वाले संजय राज कुल 482 अंक लाकर राज्य टॉपर बने, वहीं वाणिज्य संकाय में अंकित गुप्ता 473 अंक लाकर राज्य में पहला नबंर प्राप्त किया. विज्ञान संकाय में सैारभ कुमार और अर्जुन कुमार संयुक्त रूप से टॉपर रहे. दोनों ने 472 अंक हासिल किए हैं. किशोर ने कहा कि पिछले चार वर्षों से किसी भी राज्य से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बीएसईबी के अधिकारियों और कर्मचारियों को कम समय में परीक्षा परिणाम की घोषणा करने के लिए बधाई दी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP