सिवान: बिहार के सिवान में अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन (Violent Protest Against Agneepath Scheme In Siwan) के मास्टर माइंड युवक पप्पू कुमार सिंह उर्फ रविरंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्ववोत्तर रेलवे गोरखपुर (North Eastern Railway Gorakhpur) के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद के निर्देश पर सीवान आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की. जहां से उसे रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में बवाल मचा था, उसी दौरान गोपालगंज में ट्रेन में आग लगा दी गई थी. जिसका मुख्य आरोपी आज शनिवार यानि 2 जुलाई को सिवान जिले के सुपौली से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने दी है.
ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर सदन में तीसरे दिन भी घमासान, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
थावे में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के कोच में लगाई गई थी आग : आपको बता दें कि गिरफ्तार किया गया 24 वर्षीय युवक पप्पू कुमार सिंह उर्फ रविरंजन भृगुनाथ सिंह का बेटा है जो कि गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना के करसघाट गांव का रहने वाला है. अग्निपथ योजना का जब पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा था. उस दौरान इसने गोपालगंज में ट्रेन नम्बर 15080 जो पाटलिपुत्र एक्सप्रेस है, उसके कोच में आग लगा दी थी. बताया जा रहा है कि उस घटना का मुख्य आरोपी यही था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बताते चलें कि जिस कोच में आग लगया गया था. वह जनरल कोच का डब्बा था.
RPF थानाध्यक्ष ने किया मामले का पूरा खुलासा : आपको बता दें कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर दोनों जिले के रेलवे जीआरपी ने मिलकर छापेमारी की जिसमें ये पकड़ा गया. सिवान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने के बाद कहा कि- 'यही ट्रेन जलाने का मुख्य आरोपी था. जिसे रेलवे पुलिस खोज रही थी. आज गुप्त सूचना मिली कि यह सुपौली गांव में आया हुआ है. इस पर एक टीम बना कर इसे सुपौली पंचायत भवन के सामने NH-27 से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार करने वालों में सीवान और गोपालगंज की रेलवे पुलिस शामिल थी. जिसमें सिवान जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष थावे जय विष्णु राम के साथ रेलवे व स्थानीय पुलिस भी शामिल थी. इस पूरे मामले पर जीआरपी ने सोनपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया है और उसी कोर्ट में रिमांड पर लेने की भी अर्जी डाली गई है.'
ये भी पढ़ें- सेना में भर्ती के लिए रोज बांध पर दौड़ता था मनीष, लेकिन मायूस होकर कर ली खुदकुशी
ये भी पढ़ें- Bihar Monsoon Session 2022: अग्निपथ योजना के खिलाफ सदन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के विरोध में धरने पर बैठे पप्पू यादव, बोले- 'युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़'